Delhi Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से अबतक करीब हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 392 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई और 17 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 से अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 1578 इससे संक्रमित हैं. इनमें मरकज से जुड़े 1080 मामले शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला मरकज से जुड़ा हुआ सामने नहीं आया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 10 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 40 लोग ठीक हो चुके हैं.
हम रोज़ 10 लाख लोगों को खाना खिलाते हैं, 75 लाख लोगों को मुफ़्त राशन दिया। हज़ारों बेघरों के लिए छत का इंतज़ाम किया
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2020
लोग इतने गरीब हैं, कई लोगों को सरकारी इंतज़ाम का पता ही नहीं चलता। थैंक यू मीडिया, ऐसे ग़रीबों के बारे में हमें बताने के लिए। हर गरीब तक सरकारी इंतज़ाम पहुँचायेंगे https://t.co/pk5QdiNdYQ
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि यमुना घाट पर रह रहे मजदूरों को वहां से शिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'यमुना घाट पर मज़दूर इकट्ठा हुए. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है. उन्हें तुरंत शिफ़्ट करने के आदेश दे दिए हैं. रहने और खाने की कोई कमी नहीं है. किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें ज़रूर बतायें.
उन्होंने आगे लिखा, हम रोज़ 10 लाख लोगों को खाना खिलाते हैं, 75 लाख लोगों को मुफ़्त राशन दिया. हज़ारों बेघरों के लिए छत का इंतज़ाम किया. लोग इतने गरीब हैं, कई लोगों को सरकारी इंतज़ाम का पता ही नहीं चलता. थैंक यू मीडिया, ऐसे ग़रीबों के बारे में हमें बताने के लिए। हर गरीब तक सरकारी इंतज़ाम पहुंचायेंगे.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 11,439 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,306 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं