विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 2.62%

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. पॉजिटिविटी रेट इस समय 2.62% है.

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 2.62%
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1151 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 15 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. पॉजिटिविटी रेट इस समय  2.62% है.दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए केस दर्ज हुए थे जबकि14 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई थी.दिल्‍ली के साथ-साथ देश में भी  कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है. 

COVID-19 : मध्य प्रदेश में विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा

कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं. सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल एक्टिव मामले, कुल मामलों के 2.62 फीसद हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है.

COVID-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: