कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ डिफेंस पीएसयू (Defence PSU), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) भी जंग के मैदान में उतर चुके हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने अपने छह राज्यों में फैले 10 अस्पतालों में 280 आइसोलेशन बेड पर काम शुरू कर दिया है. यह अस्पताल जबलपुर, ईशापुर, खडकी, महाराष्ट्र, कानपुर, तमिलनाडु और तेलगांना में हैं. वहीं, बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आइसोलेशन वॉर्ड फैसिलिटी में तीन आईसीयू बेड तैयार किए हैं. 30 और बेड वॉर्ड में तैयार किए जा रहे हैं.
HAL की ओर से इसके अलावा 30 अलग से कमरे तैयार किए गए हैं, जिसमें 93 लोगों को रखा जा सकता है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 स्पेशलाइज्ड टेंट भेजे हैं. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड हैंड सैनिटाइजर भी तैयार कर रहा है और हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड से 13,000 लीटर सैनिटाइजर का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की फैक्ट्री में बॉडी कवर और मास्क तैयार किए जा रहे हैं. यह फैक्ट्री कानपुर, शाहजहांपुर , फिरोजाबाद और चेन्नई में मौजूद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुरोध पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30,000 वेंटिलेटर तैयार कर रहा है, जिसकी अगले दो महीने में डिलीवरी की जाएगी. इन वेंटिलेटर का डिजाइन डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने तैयार किया है.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कितने तैयार हैं हम और हमारे वैज्ञानिक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं