विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2016

कश्मीर : भीड़ के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी की मौत, 46 पहुंची मरने वालों की संख्या

कश्मीर : भीड़ के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी की मौत, 46 पहुंची मरने वालों की संख्या
बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में भड़की थी हिंसा।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिसकर्मी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा से मरने वालों की संख्या 46 हुई।
15 जुलाई को कुलगाम जिले में पुलिस थाने पर हुआ था हमला।
बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में फैली थी हिंसा।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में 15 जुलाई को एक पुलिस थाने पर हुए हमले में जख्मी हुए पुलिसकर्मी की रविवार को यहां के एक अस्पताल में मौत हो गई। इसी के साथ कश्मीर में चल रही अशांति में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

सिपाही मुदसिर अहमद घाटी में हिंसक संघर्ष में जान गंवाने वाले दूसरे पुलिसकर्मी हैं। बीती आठ जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में मार गिराने जाने के बाद घाटी में हिंसक झड़पों का सिलसिला शुरू हो गया था।

कुलगाम के यारीपोरा थाने में पर 15 जुलाई को भीड़ ने पथराव किया था। पथराव के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने थाने पर एक ग्रेनेंड फेंक दिया जिसमें अहमद सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर में हिंसा, जम्मू और कश्मीर, Violence In Kashmir, Jammu & Kashmir