जम्मू एवं कश्मीर में आई हिंसा में कमी, लेकिन घरेलू आतंकवाद चिंता की वजह : केंद्र

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 जुलाई तक हिंसा की कुल 120 घटनाएं हुई हैं जबकि पिछले साल 188 घटनाएं हुई थीं. लेकिन घाटी में मारे जा रहे स्थानीय आतंकवादियों की संख्या बढ़ी है, इससे साफ होता है घाटी में स्थानीय लोगों की आतंकवादियों में भर्ती बढ़ रही है.

जम्मू एवं कश्मीर में आई हिंसा में कमी, लेकिन घरेलू आतंकवाद चिंता की वजह : केंद्र

जम्मू-कश्मीर में बढ़ते घरेलू आतंकवाद ने बढ़ाई गृह मंत्रालय की चिंता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • घाटी में लगभग 35 फीसदी कम हुआ हिंसा का स्तर
  • लेकिन घरेलू आतंकवाद से बढ़ी चिंता
  • स्थानीय आतंकवादियों की भर्ती बढ़ने की आशंका
नई दिल्ली:

जम्मू और कश्मीर में हिंसा के स्तर (Jammu-Kashmir Violence Level) में पिछले साल 35 फीसदी की कमी आई हो सकती है, लेकिन गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) इन आंकड़ों से कोई राहत नहीं ले रहा है और घाटी में घरेलू आतंकवाद (Homegrown Terrorism) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 जुलाई तक हिंसा की कुल 120 घटनाएं हुई हैं जबकि पिछले साल 188 घटनाएं हुई थीं. लेकिन जो बात गंभीर चिंता पैदा कर रही है, वह यह है कि घाटी में मारे जा रहे स्थानीय आतंकवादियों की संख्या बढ़ी है, इससे साफ होता है घाटी में स्थानीय लोगों की आतंकवादियों में भर्ती बढ़ रही है.

MHA के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई के मध्य तक मारे गए 136 आतंकवादियों में से केवल 15 विदेशी थे और नौ की पहचान की जानी बाकी है. उनमें से बाकी स्थानीय थे. पिछले साल इस समय अवधि में 126 आतंकवादी मारे गए थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस क्या कहती है?

हालांकि, जम्मू और कश्मीर पुलिस इस बात से इनकार करती है कि घाटी में स्थानीय भर्ती बढ़ी है. विजय कुमार IGP (कश्मीर) ने बताया, '2020 में अब तक 79 युवा विभिन्न आतंकी वारदातों में शामिल पाए गए हैं, जबकि पिछले साल 2019 में ऐसे 135 लोग आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे.' उनके अनुसार, आतंकवादी समूहों में शामिल होने वाले 79 स्थानीय किशोरों में से 38 मारे गए हैं और 12 को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, 'अब तक 29 स्थानीय आतंकवादी, जो इस साल भर्ती हुए हैं, घाटी में काम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान -बांग्लादेश के बीच कश्मीर पर हुई चर्चा? रिपोर्ट से भारत में चढ़ी त्योरियां

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व संयुक्त निदेशक अविनाश मोहनाने ने कहा, 'अकेले आंकड़े जमीनी हकीकत को बयां नहीं कर सकते हैं. जो स्थानीय आतंकी मारे जा रहे हैं वे प्रशिक्षित नहीं हैं और न ही उनके पास बहुत ही आतंकी साजो-सामान है.'

श्रीनगर की इन घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

इस बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन हार्ड-कोर हिजबुल मुजाहिदीन के गुर्गों- ज़ाकिर मूसा, रियाज़ नाइकू और बुरहान कोका का नाम लिया है- सभी स्थानीय लेकिन खूंखार आतंकवादी कई जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार हैं, जो दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ों में मारे गए. गृह मंत्रालय में खतरे की घंटी बजने का एक और कारण श्रीनगर में मैदानी इलाकों में होने वाली मुठभेड़ है.

एमएचए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पहले इस तरह के मुठभेड़ पहाड़ी इलाकों में होते थे, लेकिन अब मैदानी इलाकों में भी स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी है और यह चिंता का कारण है.' उनके अनुसार, सशस्त्र आतंकवादी अब श्रीनगर का लगातार दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'दो दिन पहले, लश्कर के आतंकवादी -इश्फाक रशीद और ऐजाज भट- श्रीनगर में मारे गए थे. यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है,' उन्होंने बताया कि मई में पहले से, हिज्बुल के एक शीर्ष आतंकवादी जुनैद सेरई को भी श्रीनगर में नवाकदाल में मार दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कभी गृह मंत्रालय तो कभी PMO का अधिकारी बनकर करता था ठगी, ऐसे पकड़ा गया हाईप्रोफाइल ठग...

डीजीपी दिलबाग सिंह ने NDTV को बताया, 'घाटी में ज्यादातर ऑपरेशन क्लीन ऑपरेशन थे और किसी भी तरह के कॉलेटरल डैमेज की सूचना नहीं थी. हमने अंतिम संस्कार के जुलूस और बंदूक की सलामी के लिए भी रोक लगा दी है.'

गृह मंत्रालय की फैक्टशीट ने यह भी बताया है कि एक अहम उपलब्धि यह रही है कि आतंकवादी हिंसा में इस साल गिरावट देखी गई है. मध्य जुलाई तक के डेटा के अनुसार, इस साल केवल 21 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं, जबकि 2019 में पिछले साल ऐसी 51 घटनाएं सामने आई थीं. यहां तक कि IED हमलों में भी कमी आई है. एक वरिष्ठ नौकरशाह ने बताया कि 'इस साल अभी तक ऐसी केवल एक घटना हुई है जबकि पिछले साल IED के 6 मामले सामने आए थे.'

Video: हॉट टॉपिक: पिछले 6 सालों में कुछ ना कुछ विवाद खड़ा करने वाले राज्यपाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com