दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1418 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 37 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट अब तक सबसे ऊंचे स्तर 96.48% पर पहुंच गया है. जबकि सक्रिय मरीज़ 1.85% ही रह गए हैं, जो अब तक सबसे कम आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर (Death Rate) यानी डेथ रेट 1.66% है. पॉजिटिविटी रेट 1.6% है. पॉजिटिविटी रेट एक दिन में कुल जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों का अनुपात है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात राष्ट्रीय औसत से बेहतर हुए
पिछले 24 घंटे में 1418 नए केस मिले हैं और कुल मामले 6,14,775 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2160 मरीज ठीक हुए हैं.
अब तक कुल 5,93,137 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 10,219 तक पहुंच गई है.
एक्टिव मामले (Dehi active cases) महज 11,419 रह गए हैं. पिछले 24 घंटों में 88,400 टेस्ट हुए. अब तक कुल 76,29,748 जांच राजधानी में हो चुकी हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Delhi positivity Rate) काफी कम हुआ है. गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर मध्य में रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या 6-7 हजार तक पहुंचने लगी थी. दिल्ली तब एक दिन में देश के सबसे ज्यादा नए मरीजों वाला राज्य बन गया था. जबकि रोज मौतों की संख्या भी 100 पार करने लगी थी. लेकिन जांच का दायरा बढ़ने के साथ इसमें लगातार कमी देखी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं