विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

दादरी मामला : अखिलेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, गोमांस निर्यात पर प्रतिबंध की दी चुनौती

दादरी मामला : अखिलेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, गोमांस निर्यात पर प्रतिबंध की दी चुनौती
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ‘गुलाबी क्रांति’ के खिलाफ बात करने वालों को गोमांस के निर्यात पर अब प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि अब वे सत्ता में हैं। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि इस प्रकार के मुद्दे उठाकर वे देश के ‘धर्मनिरपेक्ष’ चरित्र को बाधित करना चाहते हैं।

राज्य के दादरी इलाके में ग्रामीणों द्वारा कथित रूप से गोमांस खाने को लेकर एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार दिए जाने की घटना पर मचे बवाल के बीच अखिलेश ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ‘हमारा धर्म और देश’ लोगों को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने और उनके अधिकारों का सम्मान करने की अनुमति देता है।

उन्होंने कहा, ‘इसमें अफवाह का कोई मतलब नहीं है लेकिन इसके कारण काफी कुछ हो सकता है। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्षता पर आधारित है। हमारी योजनाएं इस सिद्धांत पर आधारित हैं लेकिन कुछ ताकतें माहौल को बिगाड़ना चाहती हैं।’

अखिलेश ने मोदी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘वे इस प्रकार के मुद्दों को उछालना चाहते हैं। ये ताकतें गुलाबी क्रांति की बात करती हैं। आज हम कहेंगे...अब आप सरकार में हैं तो लगाइए गोमांस निर्यात पर प्रतिबंध। आपको गोमांस के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए समर्थन जुटाना चाहिए।’ मोदी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व मांस निर्यात को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को निशाने पर लिया था और कहा था कि वह ‘गुलाबी क्रांति’ को प्रोत्साहित कर रही हैं।

मोदी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग विदेशों में जाकर देश की मार्केंटिंग कर रहे हैं उन्हें सोचना चाहिए कि विदेशों में लोगों द्वारा किस प्रकार का भोजन खाया जाता है।

अखिलेश ने कहा, ‘जिस दुनिया में आप घूम रहे हैं, हमारे देश की मार्केटिंग कर रहे हैं... सिर्फ एक बार सोचिए कि वे लोग सुबह से शाम तक कैसा भोजन खाते हैं। इसलिए हमें एक दूसरे की रोजमर्रा की जिंदगी में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, दादरी में हत्या, पीएम नरेंद्र मोदी, गोमांस पर प्रतिबंध, Akhilesh Yadav, Dadri Incident, PM Narendra Modi, Ban On Beef
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com