दिल्ली भाजपा ने दो वर्ष पहले राष्ट्रमंडल खेलों में 700 करोड़ रुपये के अनुसूचित जाति-जनजाति कोष की कथित हेराफेरी से जुड़ी फाइलों के गुम होने को लेकर गुरुवार को उपराज्यपाल नजीब जंग से स्पष्टीकरण की मांग की।
दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा, 'यह काफी हैरानी की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने दो वर्ष पहले जिस फाइल को मंगाया था उसे पहले शीला दीक्षित नीत सरकार और उसके बाद अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने दबाकर रखा।'
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर इंगित करता है कि इस धन की निश्चित तौर पर हेराफेरी की गई थी और इसीलिए इस फाइल को दबाकर रखा गया और भाजपा की चेतावनी के बाद उप-राज्यपाल और अधिकारियों को फाइल दबाव में बाहर लानी पड़ी।
उपाध्याय ने कहा, 'फाइल को गृह मंत्रालय को अग्रेषित करने के अलावा उपराज्यपाल को दिल्ली की जनता के समक्ष यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि कांग्रेस सरकार और अरविंद केजरीवाल सरकार और उसके बाद नौकरशाहों ने इस फाइल पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं