दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से हुईं तीन मौतें, 141 नए केस सामने आए

Active corona cases in Delhi: दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों (Active cases in delhi) की संख्‍या अब केवल 1053 हैं, इसमें से 420 होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से हुईं तीन मौतें, 141 नए केस सामने आए

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजोंकी संख्‍या इस समय 1053 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्ली:

Delhi corona cases Updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 141 नए मामले (New corona case in Delhi) सामने आए जबकि इस अवधि में 3 मरीजों की मौत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,670 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा 10,889 हो गया.

COVID-19 का टीका लेने वालों के लिए बीमा का कोई प्रावधान नहीं : केंद्र

पिछले 24 घंटों के दौरान 136 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,24,728 लोग ठीक हो चुके हैंदिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 0.22 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.12 फीसदी तक पहुंच गई है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.16 फीसदी है.दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों (Active cases in delhi) की संख्‍या अब केवल 1053 हैं, इसमें से 420 होम आइसोलेशन में हैं. समग्र रूप में देखें तो दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 10,889 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 63,022 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 41,077 एंटीजन 21,945) हुए हैं, इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,14,51,114 तक पहुंच गया है. कोरोना डेथ रेट 1.71 फीसदी है जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 746 है.

छत्तीसगढ़ ने की केंद्र से कोवैक्सीन पर रोक लगाने की मांग, डॉ. हर्षवर्धन ने दिया विस्तृत जवाब

भारत में कोरोना के केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,80,603 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 9,309 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 87 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और 15,858 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,05,89,230 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,447 लोगों की जान गई है. कोविड-19 के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,35,926 एक्टिव केस हैं.

कोरोना : 20 से 49 साल के लोग ज्यादा खतरनाक!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com