कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 1,685 नए केस आए सामने

New Covid-19 Cases : भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 21,530 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.75% है. 

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 1,685 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए केस सामने आए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 182.55 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 83 लोगों की मौत हुई है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 21,530 है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.75% है. पिछले 24 घंटों में 2,499 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,78,087 हो गई है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24% है. वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 0.33% है. अब तक कुल 78.56 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 6,91,425 कोरोना टेस्टिंग हुई है. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे.

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - 

प्रशांत किशोर ने गुजरात चुनाव के लिए राहुल गांधी से संपर्क किया: कांग्रेस सूत्र

खारकीव में रूसी सेना की भीषण बमबारी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज पोलैंड दौरे पर होंगे बाइडेन

Youtube पर डाल दो, मुफ्त हो जाएगी' : BJP की 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' को टैक्स फ्री करने की मांग पर केजरीवाल

ये भी देखें-क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com