कोरोनावायरस अपडेट : भारत में अप्रैल, 2020 के बाद पहली बार नए COVID-19 केसों का आंकड़ा 1,000 से कम हुआ

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1316 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 42,495,089 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में अप्रैल, 2020 के बाद पहली बार नए COVID-19 केसों का आंकड़ा 1,000 से कम हुआ

पिछले 24 घंटे में 2,84,073 वैक्सीनेशन हुआ...

नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) 913 नए केस सामने आए, जिससे कोविड के कुल मामलों की संख्या 43, 029,044 हो गई. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 12,597 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1316 लोग ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 42,495,089 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई, अब तक कुल 521,358 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,84,073 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,84,70,83,279 वैक्सीनेशन हो चुका है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं रविवार को चीन में 13,146 कोविड मामलों दर्ज किए गए, जो दो साल से अधिक समय पहले पहली पीक की लहर के बाद सबसे अधिक है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा, "लक्षण वाले 1,455 रोगी थे ,जिनमें 11,691 बिना लक्षणों वाले मामले सामने आए हैं. हालांकि कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है."

चीन में कोरोना के कारण 25 मिलिनयन लोग घर पर हुए कैद

चीन के वित्तीय केंद्र शंघाई में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद बुरी है. जिस वजह से सभी 25 मिलियन लोगों को घर पर रहने के आदेश का दिया गया है, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सकें. शिपिंग दिग्गज मार्सक ने शुक्रवार को कहा कि शहर में कुछ डिपो बंद रहे और लॉकडाउन के कारण ट्रकिंग सेवाओं के और अधिक प्रभावित होने की संभावना है. जिससे शहर में जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित हो रही है.

 विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताजा रिपोर्ट में सामने आई कोरोना के नए वैरिएंट की बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में जानकारी दी है कि यूके में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट पाया गया है. साथ ही कहा कि XE नाम का यह नया वैरिएंट कोरोना के किसी भी वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक हो सकता है. XE एक 'पुनः संयोजक' (Recombinant) जोकि BA'1 और BA.2 Omicron का म्यूटेशन है. 'पुनः संयोजक' म्यूटेशन तब पैदा होता है, जब कोई मरीज कोरोना के कई प्रकार के वैरिएंट से संक्रमित हो जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नया वैरिएंट XE ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'शुरुआती अनुमान BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक के संकेत देता है. हालांकि, इसके लिए और पुष्टि की आवश्यकता है.'