विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2021

झारखंड में कोविड-19 के 135 नये मामले, दो मरीजों की मौत

झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,639 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 305 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,37,667 हो गयी है.

झारखंड में कोविड-19 के 135 नये मामले, दो मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
रांची:

झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,405 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,099 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक 28 नये मामले दर्ज किए गए. इसके बाद हजारीबाग में 15 जबकि रांची में 10 नये मामले सामने आए. झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,639 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 305 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,37,667 हो गयी है. झारखंड में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.04 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 93.42 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 44,086 नमूनों की बीते 24 घंटे में जांच हुई है.

झारखंड के इंटरनेशनल बोसिया खिलाड़ी अजेय राज को मदद की दरकार

 वहीं, झारखंड (Jharkhand Farmers) के झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत सत्ताधारी गठबंधन ने बृहस्पतिवार को राज्य के 2.46 लाख किसानों के 980 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने की घोषणा की है. झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री तथा कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने 2,46,012 किसानों के पचास हजार रुपये तक का ऋण माफ करने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.

बादल पत्रलेख ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने बजट में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की थी और हम निरंतर इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.'' ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में किसानों की कर्ज माफी के लिए एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी.

Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, चार मरीजों की मौत

गौरतलब है कि दिसंबर, 2019 के विधानसभा चुनावों के अपने चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों के दो लाख रुपये तक का ऋण माफ करने का वादा किया था. पहले चरण में, सरकार ने 50,000 रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने का फैसला किया है. बादल पत्रलेख ने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए प्रतिबद्ध है. झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com