Coronavirus Updates: कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार धीमी होती जा रही है लेकिन चिंता का विषय यह है कि मृतकों की संख्या में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार 16 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,224 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29633105 हो गई है. हालांकि यह मामले मंगलवार के मामलों से ज्यादा हैं. वहीं कोरोनो के एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के नीचे पहुंचकर 865432 पर आ गई है. इधर संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है, मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 107628 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं वहीं अब तक कुल 2.83 करोड़ लोग इसके प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं.
Here are the updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 688 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 लोगों की मौत हो गई. वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 41 नए संक्रमित मिले और दो मरीजों ने दम तोड़ा. पंजाब सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 5,89,828 हो गए हैं जबकि इस महामारी की वजह से 15,698 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,046 रह गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस के 1489 नए मरीज मिले जिसके बाद राज्य में कुल मामले 6,07,925 पहुंच गए जबकि 11 और संक्रमितों की जान जाने से मृतक संख्या 3521 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत के साथ पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5089 हो गयी जबकि संक्रमण के 184 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 343793 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 10,448 नए मरीज सामने आये जिसके बाद कुल मामले 23,88,746 तक पहुंच गए. साथ ही 270 मरीजों की जान चले जाने से मृतक संख्या बढ़कर 30,338 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि केंद्र से दिल्ली को कोविड-19 टीके का नया स्टॉक मिलने के बाद यहां 18-44 साल उम्र वर्ग के लोग अब सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए कोविन ऐप पर अपना समय बुक करा सकते है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए जबकि 11 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में शहर में 29588 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.80% हो गया है जबकि रिकवरी रेट 95% है.
India needs quick & complete vaccination- not BJP's usual brand of lies & rhyming slogans to cover-up vaccine shortage caused by Modi Govt's inaction.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2021
GOI's constant attempts to save PM's fake image are facilitating the virus & costing people's lives. pic.twitter.com/UUeRpDabSD
पिछले 24 घंटों में: 2800458