विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार धीमी होती जा रही है लेकिन चिंता का विषय यह है कि मृतकों की संख्या में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार 16 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 62,224 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29633105 हो गई है. हालांकि यह मामले मंगलवार के मामलों से ज्यादा हैं. वहीं कोरोनो के एक्टिव मामलों की संख्या 10 लाख के नीचे पहुंचकर 865432 पर आ गई है. इधर संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है, मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 107628 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं वहीं अब तक कुल 2.83 करोड़ लोग इसके प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं. 

Here are the updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:

पंजाब में कोरोना वायरस के 688 नए मामले, 46 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 688 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 45 लोगों की मौत हो गई. वहीं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 41 नए संक्रमित मिले और दो मरीजों ने दम तोड़ा. पंजाब सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मामले 5,89,828 हो गए हैं जबकि इस महामारी की वजह से 15,698 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10,046 रह गई है.
तेलंगाना कोरोना वायरस के 1489 नए मामले आए, 11 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस के 1489 नए मरीज मिले जिसके बाद राज्य में कुल मामले 6,07,925 पहुंच गए जबकि 11 और संक्रमितों की जान जाने से मृतक संख्या 3521 पहुंच गई है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत के साथ पिछले साल शुरू हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5089 हो गयी जबकि संक्रमण के 184 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 343793 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस के 10,448 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 10,448 नए मरीज सामने आये जिसके बाद कुल मामले 23,88,746 तक पहुंच गए. साथ ही 270 मरीजों की जान चले जाने से मृतक संख्या बढ़कर 30,338 हो गयी.

दिल्ली को मिला कोविड टीकों का नया स्टॉक: आतिशी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि केंद्र से दिल्ली को कोविड-19 टीके का नया स्टॉक मिलने के बाद यहां 18-44 साल उम्र वर्ग के लोग अब सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए कोविन ऐप पर अपना समय बुक करा सकते है.
मुंबई में कोरोना क 830 नए मामले आए सामने, 11 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 830 नए मामले सामने आए जबकि 11 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में शहर में 29588 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 2.80% हो गया है जबकि रिकवरी रेट 95% है.
Delhi Corona Update: दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार से नीचे

24 घंटे में 212 केस, संक्रमण दर 0.27 फीसदी

24 घंटे में 25 की मौत, कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,876

3 हजार से नीचे आई सक्रिय मरीजों की संख्या, 2749 हुआ आंकड़ा
(17 मार्च के बाद सबसे कम, 17 मार्च को 2702 थी संख्या)

होम आइसोलेशन में 781 मरीज

(सोर्स NDTV संवाददाता)
Corona News Latest: कोविड-19 का डेल्टा प्लस स्वरूप अभी तक चिंताजनक नहीं :सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस स्वरूप अभी तक चिंताजनक नहीं है और देश में इसकी मौजूदगी का पता लगाना होगा और उस पर नजर रखनी होगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाताओं से कहा कि डेल्टा प्लस नामक वायरस का नया स्वरूप सामने आया है और यह यूरोप में मार्च महीने से है. कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
Corona News Latest: कोविड-19 का डेल्टा प्लस स्वरूप अभी तक चिंताजनक नहीं :सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस स्वरूप अभी तक चिंताजनक नहीं है और देश में इसकी मौजूदगी का पता लगाना होगा और उस पर नजर रखनी होगी. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने संवाददाताओं से कहा कि डेल्टा प्लस नामक वायरस का नया स्वरूप सामने आया है और यह यूरोप में मार्च महीने से है. कुछ दिन पहले ही इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
Corona Update India: मिजोरम में कोविड-19 के 268 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 268 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,899 और मृतकों की संख्या बढ़कर 71 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा  
Coronavirus Update India:  टीकाकरण अभियान में ढिलाई न बरतें: सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उपायुक्तों से टीकाकरण अभियान में ढिलाई न बरतने और राज्य के ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में कोविड-19 फैलने के मद्देनजर मंडल स्तर पर बीमारी के लिहाज से संवदेनशील इलाकों की पहचान करने के निर्देश दिए. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा
Corona Update India: देश में 'भाजपा के झूठ' की नहीं, त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की जरूरत: राहुल 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए 'भाजपा के चिर परिचित झूठ और नारों' की जरूरत नहीं है, बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना इस समय की आवश्यकता है. कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, '' भारत को त्वरित और संपूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है, न कि कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए 'भाजपा के चित परिचित झूठ और नारों' की जरूरत है.''
हरिद्वार: कुंभ में 1 लाख फर्जी हुए थे कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग के जांच में खुलासा
Covid-19 Update: दक्षिण अफ्रीका ने महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर पाबंदियां सख्त कीं

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाई पाबंदियां और सख्त करने की घोषणा की है. रामफोसा ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका के नौ में से चार प्रांतों में महामारी की तीसरी लहर के मामले आने पहले ही शुरू हो गए और अन्य प्रांतों में भी संक्रमण फैल रहा है. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
Corona World Update: अमेरिका में कोवैक्सीन के विनिर्माण के लिए ओक्यूजेन ने जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना

भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए अमेरिका तथा कनाडा में साझेदार ओक्यूजेन इंक ने कहा कि उसने उत्तर अमेरिकी देशों के लिए वाशिंगटन स्थित जुबिलैंट हॉलिस्टरस्टीयर को चुना विनिर्माण साझेदार चुना है. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
Corona Update India: ठाणे में कोविड-19 के 436 नए मरीज, 25 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 436 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 5,25,973 हो गए. जिले में संक्रमण से 25 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 10,332 हो गयी. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
Coronavirus Update: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 11 नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,280 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. 

सोर्स- समाचार एजेंसी भाषा 
कोरोना अपडेट्स: अब तक 26 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका

पिछले 24 घंटों में: 2800458
कुल टीकाकरण: 261972014 

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Covid-19 Update India: कोरोना के एक्टिव मरीज 8.65 लाख

कुल एक्टिव मामले :865432

सोर्स- NDTV संवाददाता 
Corona Update India: पिछले 24 घंटों में एक लाख से ज्यादा मरीज हुए संक्रमण मुक्त

पिछले 24 घंटों में रिकवरी :107628

पिछले 24 घंटों में टीकाकरण : 2800458

सोर्स- NDTV संवाददाता 

COVID- 19 Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के नए मामले और मौतें 

नए मामले : 62,224

मृत्यु: 2542

कुल कोविड संक्रमित: 29633105

सोर्स- NDTV संवाददाता  
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ब्लैक फंगस को राज्य में महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ''मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है.'' कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश के अन्य हिस्सों की तरह झारखंड में भी ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ गया है और अब तक राज्य में इसके कुल 79 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को बढ़ाने का निर्णय वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने कहा कि इस संबंध में समूह के सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com