देश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 41,806 नए केस सामने आए और 581 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 432, 041 है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 30, 143850 है.पिछले 24 घंटे में 39,130 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 411, 989 है. ठीक होने वालों की दर 97.28% है.वीकली पोजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. वर्तमान में यह 2.21% है. दैनिक पोजिटिविटी रेट 2.15 प्रतिशत है. लगातार 24 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है.
Covid-19 डेल्टा वैरिएंट का 'सब-वैरिएंट ज्यादा संक्रामक नहीं'
भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) ने कहा है कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के उप-स्वरूपों एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं है. इंसाकॉग ने हालिया बुलेटिन में यह भी कहा कि एवाई.3 को डेल्टा के नए उप-स्वरूप के रूप में चिह्नित किया गया है. बुलेटिन में कहा गया कि इस उत्परिवर्तन के बारे में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, लेकिन इंसाकॉग इसपर लगातार नजर रखेगा.
मुंबई में दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मामले 500 के पार
मुंबई में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गई है. मुंबई में मंगलवार को 441 मामले आए थे जो इस साल नौ फरवरी (375) के बाद सबसे कम मामले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं