देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लगातार कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की बात करें तो. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को मुताबिक अभी 4,32,041 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.39% हैं. कोरोना से अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 3,01,43,850 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 39,130 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 411,989 हो गई है. ठीक होने वालों की दर 97.28% है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.21% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.15%, लगातार 24 दिनों के लिए 3% से कम पर बनी हुई है. परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है अब तक कुल 43.80 करोड़ लोग कोरोना का टेस्ट करा चुके हैं. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 39.13 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गुरुवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,479 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. इस तरह राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5120 बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,19,355 हो गए और मृतकों की संख्या 4,361 पर पहुंच गई.
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी. वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.