विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लगातार कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 41,806 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की बात करें तो. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को मुताबिक अभी 4,32,041 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.39% हैं. कोरोना से अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 3,01,43,850 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में  39,130 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं कुल मौतों की संख्या 411,989 हो गई है.  ठीक होने वालों की दर 97.28% है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.21% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.15%, लगातार 24 दिनों के लिए 3% से कम पर बनी हुई है. परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है अब तक कुल 43.80 करोड़ लोग कोरोना का टेस्ट करा चुके हैं. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 39.13 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
झारखंड में कोरोना के 68 नए मामले, पिछले 24 घंटे में किसी की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में गुरुवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,479 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. इस तरह राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5120 बनी हुई है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 203 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,19,355 हो गए और मृतकों की संख्या 4,361 पर पहुंच गई.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,526 नये मामले, 24 मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 2,526 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.32 लाख हो गयी. वहीं, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,081 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 465 नए मामले, दो लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 465 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,279 हो गई. वहीं, दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 195 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि ईस्ट सियांग जिले के पासीघाट में कोविड अस्पताल में लोअर सियांग जिले की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई. मौत की वजह एमनियोटिक फ़्लूड इम्बोलिज्म (गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय में भ्रूण के इर्दगिर्द मौजूद द्रव का मां के रक्तप्रवाह में प्रवेश करना) बताई गई है. राजधानी परिसर क्षेत्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 109 नए मामले सामने आए हैं. जाम्पा ने बताया कि राज्य में फिलहाल 4,181 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 36,903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.40 फीसदी है. इसी बीच राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक कुल 7,45,285 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
बड़ी फार्मा कंपिनयों को कोविड-19 की दवा की वजह से मिली प्रतिष्ठा ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं..

प्रभावी कोविड-19 टीके विकसित करने की दौड़ ने दवा उद्योग को सुर्खियों में ला दिया है.पिछले कुछ महीनों में, दुनिया ने फाइजर, मॉडर्न और एस्ट्राजेनेका जैसे कई अत्यधिक प्रभावी टीकों के तेजी से नैदानिक ​​​​परीक्षणों और अनुमोदनों को देखा है. यह अभूतपूर्व उपलब्धि घनिष्ठ अंतर-उद्योग, राज्य उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से संभव हुई है. वैक्सीन के विकास के लिए बड़ी फार्मा कंपनियों के सक्रिय दृष्टिकोण ने भी एक अप्रत्याशित परिणाम सामने लाने में मदद की है: इसकी प्रतिष्ठा में 2020 की शुरुआत से उल्लेखनीय रूप से वृद्धि हुई है. फरवरी 2021 में किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि लगभग दो-तिहाई अमेरिकी अब दवा उद्योग को ज्यादा अंक देते हैं. लेकिन फार्मा कंपनियों के महामारी नायकों की तरह जश्न मनाने के बावजूद अचानक मिली यह प्रतिष्ठा जाने का जोखिम भी बना हुआ है. एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के संभावित गंभीर दुष्प्रभावों पर विवाद एक प्रमुख उदाहरण है. संकट प्रतिक्रिया योजना की कमी और विभिन्न हितधारकों द्वारा दिए गए परस्पर विरोधी संदेशों के कारण अंग्रेजी कंपनी को सार्वजनिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Covid-19: एशिया में डेल्टा वायरस स्वरूप के बढ़ते प्रकोप के बीच तेज हुई टीकाकरण की गति

कोविड-19 के सबसे बड़े प्रकोप से कई एशियाई देशों के जूझने के बीच, दुनिया भर में टीके की खुराकों की धीमी प्रवाह आखिरकार गति पकड़ रही है जिससे उम्मीद जगी है कि टीकाकरण की दर तेज होगी और तेजी से फैल रहे डेल्टा स्वरूप के असर को कम करने में मदद मिलेगी. टीकों को लेकर किए गए कई वादे अब भी पूरे नहीं किए गए और संक्रमण की दर कई देशों में लगातार बढ़ने के साथ विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों की ज्यादा संख्या और ऑक्सीजन की कमी तथा अन्य अहम आपूर्तियों की कमी से जूझ रहे राष्ट्रों की मदद के लिए और किए जाने की जरूरत है. संक्रमण और मौत के बहुत ज्यादा मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित इंडोनेशिया में मॉडर्ना के टीके की करीब 15 लाख खुराकें बृहस्पतिवार दोपहर को पहुंचने वाली हैं.
अमेरिकी खेप रविवार को भेजी गई 30 लाख अन्य अमेरिकी खुराकों और एस्ट्राजेनेका की 1.17 करोड़ खुराकों के अतिरिक्त हैं जो संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स प्रणाली के माध्यम से मार्च से भेजी गई हैं.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
कोरोना के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई 'अभूतपूर्व': मोदी

कोविड-19 के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई को ''अभूतपूर्व'' करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्वरूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था लेकिन प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया. अपने संसदीय क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने महामारी के खिलाफ काशी क्षेत्र में किए गए प्रयासों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, ''मुश्किल समय में भी काशी ने दिखा दिया है कि वह रुकती नहीं है और वह थकती भी नहीं है.''
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने पूरी मानव जाति के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं और इस दौरान कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
कोविड-19: 'सेवा इंटरनेशनल यूएसए' ने भारत की मदद के लिए जुटाए तीन करोड़ डॉलर

भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन 'सेवा इंटरनेशनल यूएसए' ने भारत में अपने कोविड-19 राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए तीन करोड़ डॉलर जुटाए हैं और चिकित्सीय उपकरणों की एक नई खेप हवाईमार्ग से भारत भेजी है. 'सेवा इंटरनेशनल यूएसए' ने एक बयान में कहा कि संगठन ऑक्सीजन सांद्रक जैसे आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीद उन्हें भारत भेज रहा है. संगठन ने कहा कि देश को कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए भारत को आवश्यक चिकित्सक उपकरणों की आपूर्ति करने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए चिकित्सा उपकरणों की एक और खेप नई दिल्ली पहुंच गई है. 'सेवा इंटरनेशनल' के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग एंड फंड डेवलपमेंट) संदीप खडकेकर ने कहा, '' हवाई मार्ग से भारत को ऑक्सीजन सांद्रक भेजने के लिए सैन बर्नार्डिनो हवाई अड्डे पर 'सेवा इंटरनेशनल' के एक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित होने को एक बड़ा सौभाग्य मानता हूं. '' 'सेवा इंटरनेशनल' ने भारत में आवश्यक आपूर्ति के परिवहन में मदद के लिए 'अनदर जॉय फाउंडेशन' के साथ भागीदारी की है. 'अनदर जॉय फाउंडेशन' दुनिया भर के कई देशों में चिकित्सा उपकरण, दवाएं, खिलौने, कपड़े और अन्य आवश्यक चीजों की आपूर्ति का काम करता है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
कोरोनावायरस अपडेटः अमेरिका में कोविड-19 के मामले फिर बढ़े, तीन हफ्तों में दुगुना हुए

अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के महीनों बाद फिर से वृद्धि देखी जा रही है और पिछले तीन हफ्तों में हर दिन नए मामलों की संख्या दुगुनी हो रही है. इसके पीछे तेजी से फैल रहा डेल्टा स्वरूप, टीकाकरण की कम दर और अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर एकत्रित हुई भीड़ वजह है. जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या में 23,600 की वृद्धि हुई जबकि 23 जून को यह 11,300 तक थी. दो राज्यों मेन तथा दक्षिण डकोटा में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सेंट लुइस में स्कूल ऑफ मेडिसिन के संक्रामक रोग प्रभाग के सह-निदेशक डॉ. बिल पाउडरली ने कहा, ''यह कोई संयोग नहीं है जब स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत के बाद ठीक उसी वक्त हम मामले बढ़ते हुए देख रहे हैं जब हमें ऐसा होने की उम्मीद थी.'' रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, जिन पांच राज्यों में दो हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक बढ़े हैं वहां टीकाकरण की दर कम हैं. ये पांच राज्य मिसौरी (45.9 प्रतिशत), अरकंसास (43 प्रतिशत), नेवेडा (50.9 प्रतिशत), लुइसियाना (39.2 प्रतिशत) और उटाह (49.5 प्रतिशत) है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)

भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) (Indian Sars cov2 Genomics Consortium) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) के उप-स्वरूपों (Delta Sub Variant) एवाई.1, एवाई.2 के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की संभावना नहीं है. इंसाकॉग ने हालिया बुलेटिन में यह भी कहा कि एवाई.3 को डेल्टा के नए उप-स्वरूप के रूप में चिह्नित किया गया है. बुलेटिन में कहा गया कि इस उत्परिवर्तन के बारे में कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं है, लेकिन इंसाकॉग इसपर लगातार नजर रखेगा.
Covid-19 News: दिल्ली में कोविड निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या दो महीने में 58,000 से कम होकर 472 हुई

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मंद पड़ने के साथ ही पिछले दो महीनों में निषिद्ध क्षेत्रों (कन्टेनमेंट जोन) की संख्या 58,000 से घटकर 500 से कम रह गई. निषिद्ध क्षेत्र ऐसे आवासीय इलाके होते हैं, जहां कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन या इससे ज्यादा हो. इसमें प्रवेश और निकास पर पूर्ण रोक रहती है और बड़े पैमाने पर जांच करने और संपर्कों का पता लगाने जैसे उपाय किए जाते हैं. राजस्व विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 11 जिलों में कुल निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक भी निषिद्ध क्षेत्र नहीं है, जबकि पूर्वी दिल्ली में छह, मध्य दिल्ली में आठ और उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 ऐसे क्षेत्र हैं. नई दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 176 निषिद्ध क्षेत्र हैं. उत्तरी दिल्ली में 86, दक्षिण दिल्ली में 64, पश्चिमी दिल्ली में 35, शाहदरा में 34, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 30 और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 23 ऐसे क्षेत्र हैं.


(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
मुंबई में दो दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मामले 500 के पार, 10 की मौत
मुंबई में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले आए लेकिन बुधवार को 635 मामलों की पुष्टि हुई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गयी. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7,29,250 और मृतक संख्या 15,654 हो गयी है. मुंबई में मंगलवार को 441 मामले आए थे जो इस साल नौ फरवरी (375) के बाद सबसे कम मामले थे. वहीं सोमवार को 478 मामलों की पुष्टि हुई थी. 

बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 35,968 नमूनों की जांच की गयी और अब तक 76,28,469 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है. मुंबई में सील इमारतों की संख्या 75 हैं और झुग्गियों और चॉल में आठ निषिद्ध क्षेत्र हैं. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 11,163 मामले चार अप्रैल को आए थे.

सिक्किम में कोविड-19 के 169 नये मामले आए
सिक्किम में बुधवार को कोविड-19 के 169 नये मामले आने के साथ ही पहाड़ी राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 22,792 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पूर्वी सिक्किम जिले में सबसे ज्यादा 84 नये मामले आए हैं, वहीं पश्चिम सिक्किम में 51, दक्षिण सिक्किम में 33 और उत्तरी सिक्किम में एक मामले आए हैं. 

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 2,279 मरीज उपचाराधीन हैं, वहीं 19,937 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. 259 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं जबकि संक्रमण से 317 लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस रोग से ठीक होने की दर 88.4 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले आए, दो और मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई तथा 90 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से सुल्तानपुर तथा मेरठ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,704 हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 90 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 10 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा प्रयागराज में नौ तथा सुल्तानपुर में आठ मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वक्त की 1,428 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में दो लाख 56 हजार 975 नमूने जांचे गए.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,594 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 10,508 मरीजों की मौत हुई है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,594 संक्रमितों में से अब तक 7,80,815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 271 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 19 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 41 नए मामले, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 41 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,346 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,074 बनी हुई है. संक्रमण मुक्त हुए 71 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी जिससे अब तक कुल 8,13,583 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में ठीक होने की दर 98.69 प्रतिशत है और 689 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य के 33 में से केवल 15 जिलों से संक्रमण के मामले आए. अहमदाबाद से सबसे ज्यादा नौ मामले आए. 

केंद्रशासित क्षेत्र दादरा नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,563 हो गयी. अब तक चार मरीजों की मौत हुई है और 10,537 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 22 मरीजों का उपचार चल रहा है. गुजरात में 'ममता दिवस' मनाए जाने के कारण कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को बुधवार को निलंबित कर दिया गया. सरकार ने बुधवार को 'ममता दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है और इस दौरान पूरा ध्यान गर्भवती महिलाओं, बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए चल रहे सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम पर होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com