सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मृत लोगों के शवों के डिस्पोजल पर संज्ञान लिया, आज सुनवाई

जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से मृत लोगों के शवों के डिस्पोजल पर संज्ञान लिया, आज सुनवाई

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से मृत हुए लोगों के शवों के डिस्पोजल पर संज्ञान लिया है. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी. जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.

हाल ही में पूर्व लॉ मिनिस्टर अश्विनी कुमार ने चीफ जस्टिस को लिखा था कि कैसे COVID शवों का निपटारा किया जा रहा है और चाहते हैं कि शीर्ष अदालत हस्तक्षेप करे. उन्होंने पुदुचेरी की घटना का हवाला दिया जहां शव का निपटारा किया गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना मरीजों के उचित इलाज और कोरोना मरीजों के मृत शरीर के अस्पताल में रखरखाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया.