दिल्‍ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के केवल 674 केस, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 10 हजार के नीचे पहुंची

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में केवल 674 मामले सामने आए हैं और यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई है.

दिल्‍ली में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के केवल 674 केस, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 10 हजार के नीचे पहुंची

दिल्‍ली में कोरोना के मामले में पिछले कुछ समय में काफी सुधार देखने को मिला है

खास बातें

  • दिल्‍ली का रिकवरी रेट 89.98% हो गया
  • एक्टिव केसों की संख्‍या 9897 है
  • यहां अब तक 10 लाख से ज्‍यादा टेस्‍ट हो चुके हैं
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना केसों के मामले में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में केवल 674 मामले सामने आए हैं और यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.98% हो गया है. यहां अब केवल 7.11% एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.89% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. समग्र रूप से बात करें तो दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 1,39,156 हुए दर्ज हो चुके हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घण्टे में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4033 पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 972 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,25,226 लोग ठीक हो चुके हैं.

PPE किट पहनकर Covid केयर सेंटर में जा घुसे BJP विधायक, केस दर्ज

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या अब 9,897 है जिसमें से 5461 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 9,295 टेस्‍ट हुए जिसमें 4108 RT-PCR और 5187 एंटीजन टेस्‍ट हैं. दिल्ली में अब तक कुल 10,83,097 टेस्ट किए जा चुके हैं.

भारत की बात करें तो यहां कोरोनावायरस (Covid-19) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. अब हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए केस (Coronavirus new cases) सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 803 मरीजों की मौत हुई. देश में COVID-19 के मामलों का आंकड़ा 18.55 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं.

भारत में 186 दिन में 18 लाख से ज्यादा कोरोना केस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com