विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

मरीज की मौत के बाद दिल्ली के इस अस्पताल के 68 डॉक्टर और नर्स किए गए क्वारंटाइन

दिल्ली सरकार के अस्पताल भगवान महावीर हॉस्पिटल के 68 डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ़ होम क्वारंटाइन किये गए.

मरीज की मौत के बाद दिल्ली के इस अस्पताल के 68 डॉक्टर और नर्स किए गए क्वारंटाइन
भगवान महावीर अस्पताल के डॉक्टर और नर्स किए गए क्वारंटाइन.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के अस्पताल भगवान महावीर हॉस्पिटल (Bhagwan Mahavir Hospital) के 68 डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ़ होम क्वारंटाइन किये गए. दरअसल एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला इस अस्पताल में जब एडमिट हुई तब उसने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वह विदेश से घूमकर आई है और उसको होम क्वारन्टीन रखा गया है. अस्पताल के मुताबिक महिला गलत जानकारी देकर अस्पताल में एडमिट हुई थीं.

बता दें कि 13 अप्रैल को महिला अस्पताल में एडमिट हुई और 15 अप्रैल को महिला की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. गर्भवती महिला मरीज ने बाद में बताया कि वह विदेश से लौटी है और कोरोना संक्रमित सह-यात्रियों के संपर्क में आई है. महिला ने यह भी बताया कि उसके परिवार के चार सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने 10 अप्रैल से 24 अप्रैल के लिए होम क्वारन्टीन का आदेश दिया था.

महिला की हालत ज्यादा बिगड़ी और 15 अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गई. अस्पताल के 68 डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ जो उस महिला या उस महिला के परिवार के सदस्यों के संपर्क में आए हैं उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन के आदेश दे दिए गए हैं. मृत गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित थी या नहीं इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जेल से जमानत पर रिहा हुए इंजीनियर रशीद, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए करेंगे प्रचार
मरीज की मौत के बाद दिल्ली के इस अस्पताल के 68 डॉक्टर और नर्स किए गए क्वारंटाइन
"मेरी बेटी, दामाद को नदी में फेंक दो": NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री की वोटरों से अपील
Next Article
"मेरी बेटी, दामाद को नदी में फेंक दो": NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री की वोटरों से अपील
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com