Covid Outbreak at Olympics: कोरोना का कहर एक बार फिर से दस्तक दे रहा है. दरअसल कोरोना के नए केस अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन इस बार कोरोना का ये कहर पेरिस में हो रहे ओलंपिक तक जा पहुंचा है. 2024 पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले कम से कम 40 एथलीट कोरोना पॉसिटिव आए हैं. पिछले दो हफ़्तों में COVID-19 के लिए पॉजिटिव टेस्टिंग की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने पेरिस ओलंपिक में COVID के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बता दें कि इस साल होने वाले ओलंपिक को महामारी के बाद का पहला ओलंपिक माना जाता है. टोक्यो में 2020 समर ओलंपिक और बीजिंग में 2022 विंटर ओलंपिक को स्थगित करने के बाद भी, पेरिस में COVID-19 को लेकर कोई सख्त प्रोटोकॉल या प्रतिबंध नहीं हैं.
'महिलाओं वाली' इस बीमारी से जूझ रही हैं ये Olympic Medallist, ऐसी औरतों के नाम किया अपना पदक...
हालांकि, कोविड-19 अभी भी दुनिया भर में फैल रहा है. संयुक्त राज्य अमेरिका में समर सीजन चल रहा है, और यूरोप में भी वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसमें ओलंपिक गांव भी शामिल है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन में महामारी और महामारी संबंधी तैयारियों और रोकथाम की निदेशक डॉ. मारिया वैन केरखोव ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 परीक्षण सकारात्मकता दर लगभग 10% है, लेकिन यूरोप में यह 20% है.
वैन केरखोव ने कहा, "हाल के महीनों में, चाहे कोई भी मौसम हो, कई देशों में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, जिसमें ओलंपिक भी शामिल है, जहाँ कम से कम 40 एथलीट पॉजिटिव पाए गए हैं."
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं