दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि निजामुद्दीन के मरकज से निकालकर लोगों को यहां रखा जा सकता है. दक्षिण पूर्वी जिले की जिला मजिस्ट्रेट हरलीन कौर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के सचिव से तत्काल स्टेडियम की कमान जिला प्रशासन को सौंपने को कहा है. अब तक राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 97 मामले सामने आ चुके हैं. उधर, दिल्ली सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए 11 स्कूलों को भी रैन बसेरों में बदल दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.
यह कदम दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में प्रवासी कामगारों के बड़े पैमाने पर अपने राज्यों के लौटने के बीच उठाया गया है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं. शहर में मौजूदा 238 रैन बसेरों के अलावा, दिल्ली सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए 11 स्कूलों को रैन बसेरों में बदल दिया
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'हमने गाजीपुर और आनंद विहार के पास दो सरकारी स्कूलों में रैन बसेरे की सुविधा शुरू की है. हमने जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की है.' सिसोदिया ने गरीब और प्रवासी श्रमिकों से दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए भोजन और आवास सुविधाओं का उपयोग करने की अपील की.
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं