Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,02,44,852 हो गई है, जबकि इनमें से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 98.34 लाख हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. लोगों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 95.99 प्रतिशत है. सुबह आठ बजे जारी इन आंकड़ों के अनुसार 286 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,439 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 98,34,141 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे संक्रमण से उबरने की दर 95.99 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्युदर 1.45 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार नौवें दिन तीन लाख से कम रही. देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,62,272 है, जो कुल संक्रमितों का 2.56 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर) के मुताबिक 29 दिसंबर तक 17,09,22,030 नमूनों की जांच की चुकी है. इनमें से 11,20,281 जांच मंगलवार को की गई.
Coronavirus Updates:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 13 और लोगों की मौत हो गई तथा 1043 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आए दो मरीजों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप की मौजूदगी पाई गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,40,947 तक पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 973 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 9,18,544 हो गयी. वहीं सात मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या 12,081 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को 799 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया जबकि इस संक्रामक रोग के कारण सात और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में संक्रमण के कुल मामले 2,44,258 हो गए हैं जबकि जानलेवा विषाणु 4,302 लोगों की जान ले चुका है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3537 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 19,28,603 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इन नए मामलों के साथ इस क्षेत्र में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,806 हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक 3,477 लोग ठीक हो चुके हैं और इलाके में अब केवल 17 लोगों का इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने बुधवार को राजनिवास में अपने सभी कर्मचारियों के साथ कोविड-19 की जांच करायी. राजभवन की एक महिला कर्मचारी के वायरस से संक्रमित होने के बाद किरण बेदी और अन्य लोगों ने जांच करायी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 305 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,306 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,871 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उनका यहां पर कोविड-19 का इलाज चल रहा था. भाजपा के वरिष्ठ नेता 67 वर्षीय विज अब अंबाला स्थित अपने आवास पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहेंगे. यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 24,917 हो गई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए और 51 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में 'अनलॉक' व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) की जांच के सम्बन्ध में प्रदेश की प्रयोगशालाओं को आवश्यक उपकरणों से लैस करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक प्रबंध किए जाएं.