विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या जहां 1,01,46,845 हो गई, वहीं अब तक 97 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण से 336 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,47,092 हो गई है. देश में अब तक 97,17,834 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 95.77 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत बनी हुई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन तीन लाख से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,81,919 है जो कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 24 दिसंबर तक कुल 16,63,05,762 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 9,97,396 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

Covid 19 Updates

देशभर में कोविड-19 के चलते साधारण तरीके से मना क्रिसमस
इस साल क्रिसमस के त्यौहार पर कोविड-19 महामारी की साया रहा और सख्त दिशा-निर्देशों के बीच देशभर में साधारण तरीके से यह पर्व मनाया गया. गोवा के चर्चों में प्रभु यीशु की प्रार्थना के दौरान घंटियां बजाई गई और कैरोल गाए गए. राज्य में सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों पर अमल के साथ पारंपरिक रूप से क्रिसमस के कार्यक्रम शुरू हुए.
हरियाणा में कोविड-19 के 408 नए मामले, संक्रमण से चार और लोगों की जान गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 408 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,153 हो गए, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,858 हो गई.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,431 नए मामले आए, 71 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 320 नये मामले सामने आये. एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

केरल में कोविड-19 के 5000 से अधिक नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिनमें 46 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं राज्य में संक्रमित होने की दर 11.4 प्रतिशत हो गई. वहीं, 16 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 2930 हो गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 758 नए मामले, 30 की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,414 हो गया. वहीं इस दौरान 1370 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,03,758 लोग ठीक हो चुके हैं.
लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,341 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 215 हो गई.
ओडिशा में कोविड-19 के 325 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 325 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 3,27,867 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वायरस से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,853 हो गई.
कोविड-19 टीकाकरण व्यवस्था के परीक्षण के लिए अगले हफ्ते चार राज्यों में पूर्वाभ्यास
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं के आकलन के लिए पंजाब, असम, आंध्रप्रदेश और गुजरात में 28-29 दिसंबर को पूर्वाभ्यास की तैयारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस अभ्यास के तहत टीके की आपूर्ति, जांच रसीद और आवंटन से संबंधित ऑनलाइन मंच को-विन में आवश्यक डेटा डालना, दल के सदस्यों की तैनाती, टीका स्थलों पर जांच लाभार्थियों के साथ छद्माभ्यास, रिपोर्टिंग और शाम को बैठक आदि होंगे.
ब्रिटेन से इंदौर लौटे 29 वर्षीय यात्री में कोराना वायरस का संक्रमण मिला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद स्कॉटलैंड से हफ्ते भर पहले वहां से इंदौर लौटे 29 वर्षीय व्यक्ति में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी । इसके बाद उसे शहर के एक सरकारी अस्पताल के अलग हिस्से में भर्ती किया गया है.
महाराष्ट्र : पुणे में पर्यटन स्थलों पर रात में कर्फ्यू लगाने की योजना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर नववर्ष के आयोजनों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुणे जिला प्रशासन ने कुछ जगहों पर रात में कर्फ्यू लगाने की अनुमति के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के नौ नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,678 हो गई है. कोविड-19 से संबंधित मामलों के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में ईस्ट सियांग से चार, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और तवांग से दो-दो मामले सामने आए. अपर सुबंसिरी जिले से संक्रमण का एक मामला सामने आया.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस के मामले बढ़कर 37,914 हो गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 37,914 हो गए.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 मरीज सामने आये हैं. जिले में अब तक महामारी से 89 लोगों की मौत हो चुकी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
कोविड-19 के एक दिन में 23,067 नए मामले
कोविड-19 के एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,46,845 हुई, वहीं एक दिन में संक्रमण से 336 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,47,092 पर पहुंची. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,81,919 है, वहीं अब तक 97,17,834 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4901 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
अंडमान में कोविड-19 के पांच नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के पांच नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 4901 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
ब्रिटेन से पंजाब आए 216 लोगों को संस्थागत पृथक-वास में भेजा जाएगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन से 22 दिसंबर को एक उड़ान से आए 216 यात्रियों को संस्थागत पृथक-वास में रखा जाएगा. इस उड़ान के सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आए बाकी यात्रियों को पृथक-वास में भेजने का फैसला किया गया है.
क्रिसमस के मद्देनजर पंजाब में रात्रि कर्फ्यू हटाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया रात्रि कर्फ्यू क्रिसमस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को हटा दिया. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया था.
कोविड-19: गाजियाबाद प्रशासन ने ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के लिए अलग विंग बनाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गाजियाबाद प्रशासन ने कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के भीतर ब्रिटेन और यूरोप से लौटे लोगों के इलाज के लिए एक अलग समर्पित विंग तैयार की है. ब्रिटेन में कोविड-19 का नया रूप मिलने के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई.
ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके घर वालों को पृथकवास में रखा गया है और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है.
पंजाब के दो जिलों को 28, 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पंजाब के दो जिलों को 28 और 29 दिसंबर को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए चुना है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने यहां बृहस्पतिवार को दी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1,232 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,232 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,72,426 हो गई है.राज्य में बृहस्पतिवार को 149 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,277 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,580 नए मामले आए
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,580 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,09,951 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 89 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,058 हो गई. उपचार के बाद कुल 3,171 रोगियों को छुट्टी दे दी गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: