Coronavirus India Updates : देश में कोविड-19 के एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या जहां 1,01,46,845 हो गई, वहीं अब तक 97 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में संक्रमण से 336 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,47,092 हो गई है. देश में अब तक 97,17,834 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 95.77 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत बनी हुई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन तीन लाख से कम बनी हुई है. आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,81,919 है जो कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 24 दिसंबर तक कुल 16,63,05,762 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 9,97,396 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
Covid 19 Updates
इस साल क्रिसमस के त्यौहार पर कोविड-19 महामारी की साया रहा और सख्त दिशा-निर्देशों के बीच देशभर में साधारण तरीके से यह पर्व मनाया गया. गोवा के चर्चों में प्रभु यीशु की प्रार्थना के दौरान घंटियां बजाई गई और कैरोल गाए गए. राज्य में सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों पर अमल के साथ पारंपरिक रूप से क्रिसमस के कार्यक्रम शुरू हुए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 408 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,60,153 हो गए, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,858 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को नौ और लोगों की मौत हो गई जबकि इस महामारी के 320 नये मामले सामने आये. एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिनमें 46 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं राज्य में संक्रमित होने की दर 11.4 प्रतिशत हो गई. वहीं, 16 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 2930 हो गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 758 नए मामले दर्ज कि गए हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,21,439 जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,414 हो गया. वहीं इस दौरान 1370 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,03,758 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 9,341 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 215 हो गई.