4 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates : देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 36,604 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94 लाख 99 हजार 414 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 501 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में कुल 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में कोरोना वायरस के कुल ऐक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 28 हजार 644 है.
Coronavirus Updates
कोविड-19: महाराष्ट्र में 5,600 नए मामले,111 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,176 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 111 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,357 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,176 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 111 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,357 हो गई.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1439 नए मामले, 17 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1439 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,08,924 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,287 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1439 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,08,924 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,287 हो गयी है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,428 नए मामले, 11 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,428 नए मरीज सामने आए, जबकि 11 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,84,747 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,733 पर पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,428 नए मरीज सामने आए, जबकि 11 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,84,747 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,733 पर पहुंच गई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,440 नये मामले, 16 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,440 नए मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,87,667 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,808 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,440 नए मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,87,667 पर पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 11,808 हो गई.
गुजरात में कोविड-19 के 1,512 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,769 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,018 पर पहुंच गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,769 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,018 पर पहुंच गयी.
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 452 नए मामले, छह मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,130 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,708 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 452 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,130 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,708 हो गई है.
कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत, 1799 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,799 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,817 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 29 और मरीजों की मौत हो गई तथा 1,799 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,817 हो गई है.
केरल में कोविड-19 के 6,316 नए मरीज सामने आए, 5,924 मरीज स्वस्थ हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 6,316 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,14,673 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,924 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,455 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक कुल 5,50,788 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 6,316 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,14,673 हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5,924 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 61,455 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक कुल 5,50,788 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
कर्नाटक में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक कोविड-19 के टीके के वितरण के लिए पूरी तरह से तैयार है. कर्नाटक में बुधवार को भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हुआ.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक कोविड-19 के टीके के वितरण के लिए पूरी तरह से तैयार है. कर्नाटक में बुधवार को भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू हुआ.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 565 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 565 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की कुल संख्या 2.70 लाख के पार पहुंच गई.
कोविड-19 : इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 595 मरीज मिले, संक्रमण दर 11 प्रतिशत के पार
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 595 नये मामले सामने आए हैं। यह पिछले आठ महीने में एक ही दिन में मरीजों की सर्वाधिक तादाद है.
अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 नए मामले, 45 और मरीज हुए ठीक
अरूणाचल प्रदेश में पांच सैन्यकर्मियों समेत 14 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 16,296 हो गयी है.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले
गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 22,978 हो गए.
14.24 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 10,96,651
अब तक हुए कुल टेस्ट- 14,24,45,949
एक्टिव मामले- 4,28,644
देश में इस वक्त 4,28,644 कोरोना मामले एक्टिव अवस्था में हैं. इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टर के दिशा निर्देशों पर होमआइसोलेशन में हैं.
1.38 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 501
अब तक हुई कुल मौत- 1,38,122
89.32 लाख मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 43,062
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 89,32,647
रिकवरी रेट- 94.03%
एक्टिव मरीज़- 4.51%
डेथ रेट- 1.45%
पॉजिटिविटी रेट- 3.33%
देश में कोरोना वायरस के मामले करीब 95 लाख पहुंचे
देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 94,99,413 हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 36,604 नए मामले सामने आए हैं और 501 की मौत हुई है.
मिजोरम में कोविड संक्रमण के 22 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 3869
Mizoram reported 22 new #COVID19 cases on 1st December
- ANI (@ANI) December 2, 2020
Total cases 3,869
Total discharged 3,572
Death toll 6
Active cases 291 pic.twitter.com/UjRqXjAPQ3
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले, एक और मरीज की मौत
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,415 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में एक और संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 117 हो गई.सिविल सोसाइटी समूह द्वारा 23 नवंबर को स्वैच्छिक लॉकडाउन के कारण लेह शहर और आसपास के क्षेत्रों में बंद दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान फिर से खुल गए.