Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,890 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.79 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 95 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,789 हो गई. वहीं देश में अभी तक कोविड-19 के कुल 99,79,447 मामले सामने आ चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार 95,20,827 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. अभी 3,13,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक 15,89,18,646 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,13,406 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.
4 years ago
नई दिल्ली:
तेलंगाना में कोविड-19 के 551 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 551 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.80 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,506 हो गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 3.13 लाख रह गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से पीड़ित होकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब यह 95 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या उपचाराधीन मरीजों की संख्या के 30 प्रतिशत से अधिक है.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,670 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस के 42 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज पाए गए जबकि शुक्रवार सुबह तक 85 मरीजों को उपचार के बाद ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली. जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,603 हो गए. नए मामलों में चार सुरक्षा कर्मी भी शामिल है. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉक्टर एल. जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 11 त्वांग, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र तथा ईस्ट सियांग से चार-चार और लोहित से तीन मामले सामने आए.
मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,094 हो गई है. नए मरीजों में बीएसएफ के तीन जवान भी शामिल हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि तीन मामले लौंगतलाई से, दो-दो मामले आइजोल और लुंगलेई से आए हैं. कोलासिब और सरछिप जिलों से एक-एक मामला आया है.
पीएम मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर लोगों से मांगी उनकी राय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर शुक्रवार को लोगों से उनकी राय मांगी और आने वाले साल से उनकी उम्मीदों के बारे में भी पूछा. मोदी ने 27 दिसम्बर को उनकी 'मन की बात' कार्यक्रम से पहले लोगों से उनकी राय मांगी है, जो इस साल का आखिरी प्रसारण होगा.
कोरोना संक्रमण के नये मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : सीए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के बीच बॉर्डर . गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है हालांकि हालात पर नजर रखी जा रही है.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,860 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से नौ लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और एक अन्य व्यक्ति पहले से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से संक्रमित हो गया था.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,890 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,890 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99,79,447 हो गए. वहीं संक्रमण से 338 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,789 हो गई. देश में अभी 3,13,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और अब तक 95,20,827 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
झारखंड में कोविड-19 के 211 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,12,332 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,007 हो गयी.
भारत ने कोविड-19 खतरे को जल्दी पहचाना, इससे निपटने में वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण को अपनाया: हर्षवर्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आ रही है, जबकि दुनिया के कई देश संक्रमण के मामलों में वृद्धि की दूसरी या तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढकर 2,45,398 हुए
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 588 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 2,45,398 हो गयी, वहीं पांच और लोगों की मौत हो जाने से बृहस्पतिवार को मृतक संख्या 1337 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार एवं अरवल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1337 हो गयी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,584 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,485 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 133 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं, आठ और लोगों ने इस बीमारी के चलते दम तोड़ दिया.
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world