Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona Cases) के 10,929 मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 24 घंटे के दौरान 12,729 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे के दौरान 392 लोगों की कोविड-19 के कारण जान चली गई. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़कर 98.23 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सर्वाधिक रिकवरी रेट है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12,509 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. यही कारण है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,37,37,468 तक पहुंच गई है. साथ ही सक्रिय मामलों में भी उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का 1 फीसद से भी कम रह गए हैं. देश में अब कुल मामलों का 0.43 फीसद सक्रिय मामले हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. देश में अब 1,46,950 सक्रिय मामले बचे हैं. पिछले 255 दिनों में यह सबसे कम हैं. एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो सक्रिय मामले 1,48,922 थे. अच्छी बात है कि देश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखी जा रही है. डेली पॉलिटिविटी रेट घटकर 1.35 फीसद तक पहुंच गई है. पिछले 33 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.27 फीसद रिकॉर्ड है. पिछले 43 दिनों से यह 2 फीसद से नीचे है.
देश में धीरे-धीरे वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 107.92 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 20,75,942 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,830 हो गई तथा महामारी से छह और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 3,757 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि महामारी से शनिवार को कांगड़ा में तीन, हमीरपुर में दो तथा उना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 224 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 29,89,713 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभागीय बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी है, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 38,107 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 50 मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50,08,381 हो गई और मृतकों की संख्या 33,515 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "राज्य में अभी कोविड-19 के 72,876 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से केवल सात प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं."
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,72,203 हो गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,963 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 661 नये मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,16,762 हो गए और मृतक संख्या 1,40,372 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 896 मरीजों के स्वस्थ होने से महाराष्ट्र में संक्रमण से अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 64,58,045 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,714 रह गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 32,039 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को प्रदेश में 11 नये मामले सामने आये थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप अपनी पात्र जनसंख्या का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने के करीब है, वहीं सिक्किम, गोवा और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 70 प्रतिशत से अधिक आबादी को टीका लगाया जा चुका है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. देश में अब तक कोविड रोधी टीकों की 108 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में शनिवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए, कोविड से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 406 लोग स्वस्थ हो गए. राज्य में अब तक संक्रमण के 20,67,921 मामले सामने आ चुके हैं, 14,392 मरीजों की मौत हो चुकी है और 20,49,961 लोग ठीक हो चुके हैं. ताजा बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में 3,568 मरीज उपचाराधीन हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष तरीके से खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.54 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 15.69 करोड़ (15,69,46,111) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल किया जाना है.
अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया तथा 17 और लोग कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 54,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए जो कि सात महीने में सबसे कम है और पिछले दिन सामने आए मामलों से 181 कम है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इसके बाद कुल मामले राज्य में बढ़कर 10,42,943 हो गए. राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,350 हो गई.
मध्य प्रदेश में 10, 17, 24 नवम्बर और 4 दिसम्बर को कोविड रोधी टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा, ताकि शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दिसम्बर माह के अंत तक यह टीका लगाया जा सके. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
रूस ने कोरोना वायरस से करीब 1200 और लोगों की मौत और 40,000 से ज्यादा नए मामले आने की सूचना शुक्रवार को दी. रूस कोविड-19 की लहर से जूझ रहा है, जिस वजह से इस हफ्ते अधिकतर व्यवसायों को बंद करना पड़ा. राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की मौत हुई है और 40,735 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते के शुरू में एक दिन में रिकॉर्ड 1,195 लोगों की मौत हुई थी और 40,993 नए मरीज मिले थे.
पंजाब में कोरोना वायरस के 31 नए मामले मिले हैं. वहीं गुजरात में कोविड-19 के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों ही राज्यों में 24 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है. चंडीगढ़ में जारी बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में 14 नए मामले बृहस्पतिवार को और 17 मामले शुक्रवार को रिपोर्ट हुए है. इसके बाद कुल मामले 6,02,496 पहुंच गए हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,659 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया था. इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के चार, सोमवार को तीन और रविवार को शून्य मामले आए.
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,005 हो गयी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 208 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 150 जबकि कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं.