Coronavirus India Updates: केरल में कोरोना वायरस के 6580 नए मामले, 46 की मौत

Coronavirus Updates : पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 पहुंच गई है. देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या कुल केसों की महज 1 फीसदी ही रह गई है, यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

Coronavirus India Updates: केरल में कोरोना वायरस के 6580 नए मामले, 46 की मौत

देश में इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले है.

Covid Cases updates: देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी आ रही है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोराना (Covid Cases In india) के 12,729 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 221 मरीजों को कोरोना संक्रमण के कारण  मौत हुई है.रिकवरी रेट इस समय 98.23% है जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 पहुंच गई है. देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या कुल केसों की महज 1 फीसदी ही रह गई है, यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

देश में इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.90% है. अच्‍छी बात यह है कि पिछले 32 दिनों ये दो फीसदी के आंकड़े के नीचे चल रही है. वीकली  पॉजिटिविटी रेट 1.25% है, यह आंकड़ा भी पिछले 42 दिनों में दो प्रतिशत से कम बना हुआ है. देश में अब तक 107.70 करोड़ कोरोना के डोल लगाए जा चुके हैं और हर दिन के साथ इस संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 

कल यानी 4 नवंबर को खत्‍म हुए 24 घंटों में देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Coronavirus Updates) के 12,885 नए केस सामने आए थे और 461 लोगों की मौत हुई थी.  इस लिहाज से देखें तो नए केसों की संख्‍या और कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की कम हुई है. इसे निश्चित रूप से अच्‍छा संकेत माना जा सकता है.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi


 

Nov 05, 2021 23:12 (IST)
केरल में कोरोना वायरस के 6580 नए मामले, 46 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6580 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ा. राज्य में कुल मामले 50,01,835 पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 33,048 हो गई है. सबसे ज्यादा 878 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले. इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 791 और त्रिशूर जिले में 743 संक्रमितों की पुष्टि हुई.
Nov 05, 2021 23:08 (IST)
पंजाब में कोविड के 31 और गुजरात में 20 नए मामले
पंजाब में कोरोना वायरस के 31 नए मामले मिले हैं. वहीं गुजरात में कोविड-19 के 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. दोनों ही राज्यों में 24 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है. चंडीगढ़ में जारी बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में 14 नए मामले गुरुवार को और 17 मामले शुक्रवार को रिपोर्ट हुए है. इसके बाद कुल मामले 6,02,496 पहुंच गए हैं.
Nov 05, 2021 21:38 (IST)
केरल में कोरोना वायरस के 6580 नए मामले, 46 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6580 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ा. राज्य में कुल मामले 50,01,835 पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 33,048 हो गई है. सबसे ज्यादा 878 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले. इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 791 और त्रिशूर जिले में 743 संक्रमितों की पुष्टि हुई.
Nov 05, 2021 20:27 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 15 नये मामले
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,260 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 36 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.
Nov 05, 2021 19:49 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 15 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,78,260 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 36 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.
Nov 05, 2021 18:05 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 10 नये मामले
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,005 हो गयी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 208 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 150 जबकि कारगिल के 58 मरीज शामिल हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.
Nov 05, 2021 17:39 (IST)
राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों को कोविड टीके की 116.5 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई गई: केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की 116.50 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों व केंद्र शासित क्षेत्रों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीके की 15.54 करोड़ से ज्यादा (15,54,54,451) खुराक लगाने के लिये उपलब्ध हैं.
Nov 05, 2021 15:24 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए जो कि सात महीने में सबसे कम है और पिछले दिन सामने आए मामलों से 181 कम है. इसके बाद कुल मामले राज्य में बढ़कर 10,42,943 हो गए. 
राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,350 हो गई. (भाषा) 
Nov 05, 2021 14:58 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान और निकोबार द्वीप में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,659 पर पहुंच गई है. केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 का कोई मामला नहीं आया था. 

Nov 05, 2021 14:29 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले
केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,145 हो गई. माहे में छह मामले, पुडुचेरी में तीन और कराईकल में दो नये मामले सामने आए. (भाषा) 
Nov 05, 2021 12:56 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया तथा 17 और लोग कोविड महामारी से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गए. महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 54,826 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक संक्रमण के 55,174 मामले सामने आ चुके हैं. 


Nov 05, 2021 12:21 (IST)
देश में कोरोना के अब 1.48 लाख सक्रिय मरीज ही बचे
देश में इस समय कोरोना के 1,48,922 एक्टिव मामले है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.90% है. अच्‍छी बात यह है कि पिछले 32 दिनों ये दो फीसदी के आंकड़े के नीचे चल रही है. 
Nov 05, 2021 11:11 (IST)
देश में 98.23 फीसद रिकवरी रेट, 12,165 लोग रिकवर हुए
रिकवरी रेट इस समय 98.23 फीसद है जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 12, 165 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं और रिकवर हुए लोगों की संख्‍या  3,37,24,959 पहुंच गई है.

Nov 05, 2021 10:10 (IST)
देश में 24 घंटे में 12,729 नए मामले सामने आए
देश में बीते 24 घंटे के दौराना कोरोना संक्रमण के 12,729 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले 12,885 मामले सामने आए थे. 

Nov 05, 2021 09:24 (IST)
कोविड-19ः ठाणे में 136 नए मामले, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 136 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,66,454 हो गई. एक मरीज की मौत होने के कारण जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,536 हो गई है. 

Nov 05, 2021 08:58 (IST)
वैक्सीन की आपूर्ति के बाद भी यूरोप में कोरोना के मामलों में तेजी
यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले फिर से तेज हो गए हैं. संक्रमण के मामलों में 50 फीसद से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है. अधिकारियों के मुताबिक यह स्थिति वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति के बाद है. 

Nov 05, 2021 06:08 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए, लगातार 13वें दिन कोई मौत नहीं

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली में लगातार 13वें दिन कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 25,091 है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 मामले सामने आए हैं. 

Nov 05, 2021 06:03 (IST)
ओडिशा में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही
ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 416 संक्रमित लोग ठीक हुए और संक्रमण के 351 नए मामले सामने आए. 
Nov 05, 2021 06:00 (IST)
आंध्र में कोविड के 301 और पुडुचेरी में 28 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 301 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई. वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले मिले और एक मरीज ने दम तोड़ दिया. 
Nov 05, 2021 06:00 (IST)
WHO से स्वीकृत टीकों के निर्माता कोवैक्स को प्राथमिकता दें: विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 रोधी जिन टीकों को डब्ल्यूएचओ से आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है उनके निर्माताओं को अपने शेयरधारकों के मुनाफे के बजाय कोवैक्स को प्राथमिकता देनी चाहिए. 
Nov 05, 2021 05:59 (IST)
केरल में कोविड-19 के 7,312 नये मामले, 362 मरीजों की मौत
केरल में कोविड-19 के 7,312 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,87,710 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 362 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32,598 हो गई. 
Nov 05, 2021 05:58 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 95 नए मामले, एक दिन में किसी की मौत नहीं
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए और महामारी से पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,32,651 हो गए. 
Nov 05, 2021 05:57 (IST)
ब्रिटेन में कोविड-19 के उपचार के लिए दुनिया की पहली गोली के उपयोग को स्वीकृति मिली
ब्रिटेन के स्वास्थ्य नियामक ने कोविड-19 के सफल उपचार में मददगार मानी जा रही विश्व की पहली एंटीवायरल गोली के उपयोग को मंजूरी दी है. यह उन लोगों के लिए 'परिवर्तनकारी' मानी जा रही है जिन्हें इस खतरनाक वायरस से सबसे ज्यादा जोखिम है.