दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Update) में कोरोना संक्रमण (Covid 19) की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. शुक्रवार को लगातार दो हफ्तों से कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 32 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं मौजूदा संक्रमण दर 0.14 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.
अमेरिकी फार्मा कंपनी Pfizer का दावा, कोविड-19 के इलाज में 89% प्रभावी है उनकी टैबलेट
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद पहली बार लगातार दो हफ्ते तक एक भी मरीज मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,091 है. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 328 है. जिनमें से 158 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 14,40,035 हो गई है. 24 घंटे में 7 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. इसी के साथ ठीक होने वाली की संख्या 14,14,616 हो गई है.
इस राज्य में 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, किसी की मौत भी नहीं हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे में कुल 22,603 टेस्ट किए गए. इनमें 21,195 RTPCR टेस्ट और 1408 एंटीजन टेस्ट किए गए. इसके साथ ही अब तक कुल 2,96,44,224 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में शहर में कुल 109 कंटेंमेंट जोन हैं.
'दिल्ली में कोरोना काबू में, छठ पूजा की इजाजत दें,' सीएम केजरीवाल ने LG को लिखी चिट्ठी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं