Coronavirus in India: पहली बार एक ही दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए
Coronavirus in India: कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. पहली बार एक ही दिन में 90,000 से ज्यादा Covid-19 के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) रिकॉर्ड 90,632 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करते हुए 41,13,811 हो गई है. वहीं इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 70,626 हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: कोविड-19: अस्पताल से केवल 13 किलोमीटर की दूरी पर था घर.. लेकिन डॉक्टर लगभग पांच महीने रहे दूर
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 73,642 मरीज इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं. यह एक दिन में ठीक होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 31 लाख के पार जा चुकी है. देश में इस वक्त मामले 8,62,320 एक्टिव हैं. यानी कि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार - COVID तो बस बहाना है, दफ्तरों को स्थायी 'स्टाफ-मुक्त' बनाना है
ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में रिकवरी रेट बढ़ोतरी के साथ 77.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले दो दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. 20.96 फीसदी मरीज एक्टिव हैं और डेथ रेट 2 फीसदी के नीचे (1.71 प्रतिशत ) बरकरार है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.29 प्रतिशत हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं