Coronavirus Updates: भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहुंची 1,06,750

Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5611 नए मरीज मिले हैं और 140 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 42298 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 39.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है.   

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहुंची 1,06,750

देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Updates: कोविड-19 के कारण देश में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं. बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है.

Coronavirus Updates in Hindi :

May 20, 2020 22:51 (IST)
देश में जारी कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अतिरिरक्त 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी कल सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी. 
May 20, 2020 21:54 (IST)
घरेलू हवाई यात्रा को लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटाया गया : केन्द्रीय गृह मंत्रालय
May 20, 2020 19:30 (IST)
तमिलनाडु में 743 नये मामले सामने आये, तीन और व्यक्तियों की मौत हुई. करीब 1000 मरीजों को छुट्टी दी गई: राज्य सरकार
May 20, 2020 16:16 (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को यूपी सरकार से साफ कहा कि हमारी बसें यूपी के बॉर्डर पर खड़ी है. आप इसे राजनीतिक दांवपेंच में उलझाकर लोगों की मदद में बाधा ना पहुंचाए. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारी पेशकश के पीछे सेवा का भाव है. 
May 20, 2020 16:07 (IST)
10वीं, 12वीं की परीक्षा लॉकडाउन के दौरान भी आयोजित हो सकती हैं, राज्य विशेष बसों का करे इंतजाम: अमित शाह
May 20, 2020 14:38 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हुई. एक दिन में रिकॉर्ड 534 नए मामले, कुल मामले 11,088 पर पहुंचे: अधिकारी
May 20, 2020 13:46 (IST)
दिल्ली की रोहिणी जेल में सहायक अधीक्षक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. पांच दिन पहले इस जेल के 15 कैदी संक्रमित पाए गए थे. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, 'करीब 34 दिन पहले अधिकारी को उच्च मधुमेह और गले में सूजन थी जिसके बाद उन्हें घर पर रहने और आराम करने के लिए कहा गया.'
May 20, 2020 13:17 (IST)
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से जनपद गौतमबुद्ध नगर में फंसे केरल के 18 छात्र-छात्राओं को बुधवार को जिला प्रशासन ने एक विशेष बस से दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा जहां से ये लोग ट्रेन में सवार होकर अपने गृहराज्य जाएंगे.
May 20, 2020 12:53 (IST)
जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले की कोरोना वायरस से संक्रमित 40 वर्षीय महिला की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 18 हो गया है.
May 20, 2020 12:33 (IST)
केरल से 105 सदस्यीय चिकित्सा दल कोविड-19 के मरीजों के इलाज करने के अभियान पर बुधवार तड़के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हुआ. यह खाड़ी देश में स्थित वीपीएस स्वास्थ्य देखभाल समूह की एक पहल का हिस्सा है.
May 20, 2020 12:03 (IST)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चार महीने की एक बच्ची ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है। उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल से मंगलवार को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। वह एम्स भोपाल में भर्ती सबसे कम उम्र की कोविड-19 संक्रमित मरीज थी.
May 20, 2020 11:27 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 और मामले बुधवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 5906 हो गयी है.
May 20, 2020 11:27 (IST)
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 78 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,637 से बढ़कर 2,715 पर पहुंच गयी है.
May 20, 2020 10:47 (IST)
मेघालय में चेन्नई से लौटा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चेन्नई से लौटे कोरोना वायरस के मरीज को गारो हिल्स में कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
May 20, 2020 10:45 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से बिना लक्षण वाले 15 मामले वैश्विक महामारी का केंद्र रहे वुहान से हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वुहान की 1.12 करोड़ की पूरी आबादी की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है और इसी प्रक्रिया के तहत नए मामले सामने आए हैं.
May 20, 2020 09:59 (IST)
गोवा में भारतीय तटरक्षक बल का एक अधिकारी और एक अन्य महिला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल 41 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तटरक्षबल बल का अधिकारी मुंबई से गोवा आए 11 सदस्यीय दल का हिस्सा था.
May 20, 2020 09:56 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े :-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-106,750

अब तक ठीक हुए- 42298

अब तक हुई मौत-3303

24 घन्टे में नए 5611 मामले, 140 मौत

24 घंटे में सबसे ज़्यादा मामला।

रिकवरी रेट-39.62 %
May 20, 2020 08:28 (IST)
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फंसे 26 भारतीय वैज्ञानिक इस सप्ताह देश लौटेंगे. वे एक अभियान पर अंटार्कटिका गए थे और लॉकडाउन लगने के बाद तीन महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में फंस गए.
May 20, 2020 07:36 (IST)
प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन 1184 प्रवासियों के साथ मंगलवार को माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के आधार शिविर कटरा से मध्यप्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना हुई.
May 20, 2020 07:35 (IST)
कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी केंद्रीय सरकारी विभागों से कहा गया है कि वे गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मियों तथा पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कार्यालय फिर से आना शुरू करने में छूट दें.
May 20, 2020 07:35 (IST)
कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी केंद्रीय सरकारी विभागों से कहा गया है कि वे गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग कर्मियों तथा पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कार्यालय फिर से आना शुरू करने में छूट दें.
May 20, 2020 00:23 (IST)
कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक रहेंगे बंद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंटल क्लीनिकों के लिए जारी किए दिशा निर्देश
कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक रहेंगे बंद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंटल क्लीनिकों के लिए जारी किए दिशा निर्देश. स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाजरी के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में डेंटल क्लीनिक बंद रहेंगे. मरीजों को फोन पर परामर्श की सलाह. एडवाजरी में कहा गया है कि दंत चिकित्सकों, उनके सहयोगियों और दांत के मरीजों को आपस मे संक्रमण का बड़ा खतरा है क्योंकि दांत के इलाज के वक्त डॉक्टरों को मरीजों के काफी नजदीक संम्पर्क में आना होता है. ऑरेन्ज और ग्रीन जोन में डेंटल क्लीनिक खोलने की छूट है लेकिन सिर्फ इमरजेंसी वाले मरीजों का इलाज किया जाना चाहिए.
May 19, 2020 23:05 (IST)
लद्दाख में कोरोनावायरस के आखिरी दो मरीज भी ठीक हुए
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोनावायरस से संक्रमित 43 मरीजों में से आखिरी दो मरीज भी मंगलवार को स्वस्थ हो गए जिसके बाद राज्य में अब सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के एक अस्पताल से इन लोगों को छुट्टी दे दी गई क्योंकि दूसरी बार जांच में भी ये संक्रमण मुक्त पाए गए.
May 19, 2020 21:58 (IST)
मुंबई में कोरोना के 1411 नये मामले आए सामने, 43 की हुई मौत
मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1411 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पहुंच गया है. जबकि यहां पिछले 24 घंटों में 43 लोगो की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है. अब तक यहां 800 लोगों की मौत हो चुकी है. खास बात है कि मंगलवार को एक दिन में 600 मरीज ठीक होकर घर गए.
May 19, 2020 20:51 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले, आंकड़ा 5,465 तक पहुंचा
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 5,465 तक पहुंच गया. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 258 पहुंच गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है.
May 19, 2020 18:51 (IST)
गुरुग्राम में कोरोनो के 9 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 220 हुई
May 19, 2020 18:35 (IST)
यूपी के बस्ती में 50 प्रवासी मजदूर मिले कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 50 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इस प्रकार जिले में इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 104 हो गयी है. जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को बताया कि सभी प्रवासियों को पृथकवास केन्द्रों पर रखा गया था और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे.
May 19, 2020 17:24 (IST)
यूपी में प्रवासी श्रमिकों के 117 नमूनों की जांच में 26 मिले कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों और कामगारों में 117 लोगों की कोविड-19 जांच के परिणाम में 26 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, 'आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में आये चार लाख 75 हजार 812 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया. इनमें से 565 लोग कोरोना संक्रमण के किसी ना किसी लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी और बुखार वाले मिले. इनकी जांच करायी गयी और 117 लोगों की जांच के परिणाम आये हैं, जिनमें से 26 पाजिटिव पाये गये हैं.'
May 19, 2020 17:11 (IST)
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 26 नये मामले आए सामने
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,353 हुई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका
May 19, 2020 13:53 (IST)
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ा उछाल
राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में केसों की संख्‍या में सबसे बड़ा उछाल आया है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 500 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के केसों की संख्‍या 10,554 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 265 मरीज ठीक हुए डिस्चार्ज हुए या माइग्रेट कर गए. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक/डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 4750 हो गई है. देश की राजधानी में इस वायरस के चलते 166 लोगों की मौत हुई और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5638 है.

May 19, 2020 11:28 (IST)
दिल्ली से नोएडा आने की इजाज़त नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली आने-जाने की मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटे बाद नोएडा प्रशासन ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है. दिल्ली से सटे नोएडा के स्थानीय प्रशासन ने कहा कि इस पर फिलहाल "यथास्थिति" बनी रहेगी यानी दिल्ली से लोगों को नोएडा आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

May 19, 2020 09:28 (IST)
कोरोना मरीज़ों की संख्या एक लाख पार
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
May 18, 2020 22:15 (IST)
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा
कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में 55 दिन जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. अब यहां कुल 1 लाख 11 मामले सामने आ चुके हैं. इस तरह से एक लाख केस पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है.
May 18, 2020 21:36 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के पार, अकेले मुंबई में 21 हजार से ज्यादा केस
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 35 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 नए मामले सामने आए और इस दौरान 51 लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 35058 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1,185 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,335 तक पहुंच गई और 23 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 757 तक जा पहुंचा. महाराष्ट्र में अब तक 1249 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.
May 18, 2020 21:18 (IST)
अहमदाबाद में कोविड-19 के 263 नये मामले सामने आये
अहमदाबाद में कोविड-19 के 263 नये मामले सामने आये, शहर में कुल मामले बढ़कर 8,683 हुए. 31 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 555 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
May 18, 2020 20:47 (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, 'लॉकडाउन में छूट देने का जोख‍िम नहीं उठा सकते, ग्रीन जोन में मिलेगी ज्यादा राहत'
May 18, 2020 20:37 (IST)
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में छह और मरीजों की कोरोना से मौत
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में छह और मरीजों की मौत के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 172 हो गयी और राज्य में इस महामारी के 148 नये मामले सामने आये : राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन
May 18, 2020 19:30 (IST)
नोएडा में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 286 हुआ
May 18, 2020 18:28 (IST)
भारत मे एक लाख की आबादी पर कोरोना के 7.1 मामले हैं
भारत मे एक लाख की आबादी पर कोरोना के 7.1 मामले हैं जबकि विश्व स्तर पर प्रति लाख जनसंख्या पर भारत से लगभग आठ गुना कोरोना के मामले सामने आए हैं. विश्व स्तर पर प्रति लाख आबादी पर कोरोना के 60 मामले हैं जबकि भारत मे प्रति एक लाख आबादी के पीछे 7.1 मामले हैं. विश्व के ये वो प्रमुख देश हैं जहां प्रति लाख आबादी पर कोरोना के कितने-कितने मामले हैं - अमेरिका 431, रूस 195, यूके 361, स्पेन 494, इटली 372, ब्राजील 104, जर्मनी 210, टर्की 180, फ्रांस 209, ईरान 145.
May 18, 2020 18:00 (IST)
हमें धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोलने की दिशा में आगे बढ़ना होगा: मुख्यमंत्री केजरीवाल
May 18, 2020 17:01 (IST)
योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा
योगी आदित्यनाथ ने सभी राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, 12 हजा़र बसों से श्रमिकों को उनके घर भेजा जाएगा. हर ज़िलाधिकारी के पास 200 बसें होंगी. इस तरह 75 जिलों में 15000 अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई गईं.
May 18, 2020 16:43 (IST)
पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर पर रात्रि कर्फ्यू नहीं : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में आधिकारिक तौर पर रात्रि कर्फ्यू नहीं, लेकिन लोगों से शाम सात बजे के बाद बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया गया है: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
May 18, 2020 15:57 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी का प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 बसें चलाने का प्रस्ताव स्वीकार किया
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रियंका गांधी का प्रवासी मज़दूरों के लिए 1000 बसें चलाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर 1000 बसों के नंबर और उनके ड्राइवरों की लिस्ट मांगी है.
May 18, 2020 15:15 (IST)
पशुपालन और दुग्ध मंत्रालय का कार्यकाल सील किया गया. मंत्रालय में एक कर्मचारी कोरोना पोजीटिव पाया गया. कृषि भवन में है मंत्रालय का कार्यालय. 2 दिन के लिये कृषि भवन के दूसरे और तीसरे फ्लोर को सील किया गया. 19 और 20 मई को सेनेटाइज किया जाएगा. तब तक अधिकारियों और कर्मचारियों को घर से काम (WFH) करने को कहा गया.
May 18, 2020 14:45 (IST)
कश्मीर में पांच डॉक्टर कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उनमें से चार डॉक्टरों ने कोविड-19 से मरने वाली एक महिला का इलाज किया था.
May 18, 2020 14:27 (IST)
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में सात और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15 हो गयी है.
May 18, 2020 14:17 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का ''मजाक'' बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि महामारी के इस समय में कांग्रेस के नेता ''ओछी राजनीति'' ना करें.
May 18, 2020 14:17 (IST)
तुर्की के वरिष्ठ राजदूत ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है और यह प्रभावी बहुपक्षवाद के महत्व को और पुख्ता करती है.
May 18, 2020 13:39 (IST)
कर्नाटक में मंगलवार से रेड जोन और निरुद्ध क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी हिस्सों में चारों राज्य परिवहन निगम की बसों के परिचालन की अनुमति : मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा.
May 18, 2020 13:17 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस के छह नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1326 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के छह नये मामलों में, सहरसा के तीन तथा सुपौल, खगडिया एवं बेगूसराय का एक-एक मामला शामिल है.
May 18, 2020 13:02 (IST)
पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस से 1,974 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मुल्क में कोविड-19 के मामले 42,000 के पार चले गए. वहीं, करीब 30 और मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 903 पहुंच गया है.
May 18, 2020 12:44 (IST)
राजकोषीय प्रोत्साहन 1,86,650 करोड़ रुपये का है, जो जीडीपी का 0.91 प्रतिशत है और आर्थिक संकट की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह अपर्याप्त है: चिदंबरम.
May 18, 2020 12:22 (IST)
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 की अवधि अगले तीन महीने तक के लिए बढ़ा दी है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई थी. राज्य के सभी जिला कलेक्टरों ने वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस फैलने की आशंका जताई है.
May 18, 2020 11:28 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से सोमवार को दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही 140 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,342 पहुंच गई.
May 18, 2020 11:25 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले हुए 10 हज़ार के पार:-

अब तक कुल 10054 मामले हुए

पिछले 24 घंटों में 299 मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में 283 लोग ठीक हुए, अब तक कुल 4485 मरीज़ ठीक हुए

पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत का आंकड़ा अब 160 पर पहुंच गया है, रविवार को यह आंकड़ा 148 था

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 5409 हुए

दिल्ली का रिकवरी रेट 44.6%, मृत्यु दर-1.59%
May 18, 2020 10:16 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इनमें से 14 मामले वुहान में हैं जिनमें मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं.
May 18, 2020 10:01 (IST)
चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने रविवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा.
May 18, 2020 09:56 (IST)
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं.
May 18, 2020 09:30 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े :-

- अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 96169

- अब तक ठीक हुए- 36824

- अब तक हुई मौत-3029

- 24 घन्टे में 5242 नए मामले, 157 मौत

- रिकवरी रेट-38.29 %
May 18, 2020 09:24 (IST)
अमेरिका इस सप्ताह 161 भारतीय नागरिकों को वापस भेजेगा. इनमें से अधिकतर गैर कानूनी तरीके से मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा से देश में दाखिल हुए थे.
May 18, 2020 08:59 (IST)
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं.
May 18, 2020 08:59 (IST)
असम में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं. संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है.
May 17, 2020 20:50 (IST)
लॉकडाउन 4.0 के तहत सिर्फ श्रमिक स्पेशल और अन्य विशेष ट्रेनें, पार्सल और मालगाड़ियां ही चलेंगी : भारतीय रेल
May 17, 2020 17:23 (IST)
रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आर्थिक पैकेज पर कहा, 'रविवार को घोषित किये गए कदमों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रभाव होगा. नए उपायों से उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को मदद मिलेगी और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.'
May 17, 2020 16:52 (IST)
राष्ट्रपति भवन पहुंचा करोना संक्रमण, एसीपी राष्ट्रपति भवन करन सिंह करोना पॉजिटिव
कोरानावायरस का संक्रमण अब राष्ट्रपति भवन भी पहुंच गया है. राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी करन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एसीपी का ऑफिस राष्ट्रपति भवन के अंदर है. करन सिंह को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करन सिंह राष्ट्रपति भवन में एसीपी फंक्शन हैं जिनका अहम रोल होता है. राष्ट्रपति भवन में तैनात कई पुलिसकर्मी और स्टाफ को क़वारन्टीन किया गया.
May 17, 2020 16:47 (IST)
यूपी में कोविड—19 संक्रमण के 213 नये मामले, कुल मामले हुए 4353
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 213 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामलों की संख्या बढकर 4353 हो गयी है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अब तक प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना संक्रमण के 4353 मामले सामने आये हैं. प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है.''
May 17, 2020 15:01 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 123 नए मामले

राजस्थान में आज (दोपहर 2 बजे तक) कोरोनावायरस के 123 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5083 हो गई है. वर्तमान में सूबे में कोरोना के 1963 एक्टिव केस हैं और अब तक 128 लोगों की मौत हुई है.
May 17, 2020 14:12 (IST)
Coronavirus India: प्रवासी मजदूरों ने ब्लॉक किया हाईवे

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित रायपुरा में प्रवासी मजदूरों ने मथुरा-आगरा हाईवे को ब्लॉक कर दिया. वह लोग यूपी सरकार से उन्हें घर भेजने की मांग कर रहे हैं. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.
May 17, 2020 13:16 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 2230 हो गई है. 747 एक्टिव केस हैं. अभी तक 50 मरीजों की मौत हुई है.
May 17, 2020 12:24 (IST)
Coronavirus India: दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 9755 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 422 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 276 मरीज ठीक हुए/ डिस्चार्ज हुए या माइग्रेट कर गए हैं. अभी तक ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 4202 हुई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
May 17, 2020 12:19 (IST)
Coronavirus India: राहत पैकेज पर वित्त मंत्री की आखिरी किश्त

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (रविवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज की पांचवीं और अंतिम किश्त की जानकारी दी. उन्होंने 7 बिंदुओं पर जोर दिया. वित्त मंत्री की पांचवीं किश्त में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कारोबार, डिक्रिमिनलाइजेशन ऑफ कंपनीज़ एक्ट, इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और राज्य सरकार संबंधी मुद्दे और 20 लाख करोड़ के पैकेज के बारे में पूरी जानकारी दी गई.
May 17, 2020 10:48 (IST)
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 91 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं. ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या 828 हो गई है. अब तक 5 मरीजों की मौत हुई है.
May 17, 2020 10:45 (IST)
Coronavirus Updates: देश में नहीं थम रहे कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,927 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 34,109 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
May 17, 2020 10:22 (IST)
Coronavirus Updates: खाली कराया गया गाजीपुर बॉर्डर

गाजीपुर बॉर्डर खाली हो गया है. डीटीसी की बसें मजदूरों को बसों में भरकर स्क्रीनिंग सेंटर ले जाएंगी, फिर वहां से बस या ट्रेन के जरिए इन्हें इनके घर भेजा जाएगा. सुबह करीब 300 लोग थे, जो सड़क पर आ गए थे. पुलिस ने बाद में सड़क खुलवाकर उन्हें साइड में बैठा दिया था.
May 17, 2020 09:27 (IST)
Coronavirus India: 29 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया है कि शनिवार को 1487 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से 29 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
May 17, 2020 08:55 (IST)
Coronavirus India: उत्तराखंड के ऋषिकेश में डोर-टू-डोर हेल्थ सर्विलांस

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सरकारी शिक्षकों को डोर-टू-डोर हेल्थ सर्विलांस का काम सौंपा गया है. सभी कार्यकर्ता और शिक्षक कॉलोनियों में जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं.
May 17, 2020 08:02 (IST)
Coronavirus Updates: गाजीपुर बॉर्डर पर जमा हुए मजदूर

दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमाओं से सटे गाजीपुर में आज सुबह काफी संख्या में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए. औरेया सड़क हादसे के बाद यूपी की योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क मार्ग से पैदल जा रहे मजदूरों के लिए बसें मुहैया कराई जाएं.
May 17, 2020 07:57 (IST)
Coronavirus Updates: कोलकाता में टैक्सियों को किया जा रहा सैनिटाइज

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टैक्सियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. टैक्सी में ड्राइवर और यात्रियों के बीच एक प्लास्टिक शील्ड भी लगाई जा रही है.
May 17, 2020 07:54 (IST)
Coronavirus Updates: प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बॉर्डर तक छोड़ने के लिए बसों का इंतजाम किया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीएन देवड़ा ने बताया कि यह सेवा 11 मई से शुरू की गई थी. हर दिन राज्य परिवहन की 20 बसें मजदूरों को बॉर्डर तक छोड़ रही हैं. इसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.
May 17, 2020 07:50 (IST)
Coronavirus Updates: असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 95

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सिबसागर का रहने वाला एक नवयुवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस समय वह जोरहाट स्थित क्वारंटाइन सेंटर में है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95 हो गई है.