Coronavirus Cases in Last 24hrs : एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख से कम हुई (फाइल फोटो)
Covid-19 Cases in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन देश में कोविड-19 से होने वाली मौतें अब भी चिंता का सबब बनी हुई हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से फिर 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 4002 लोगों की मौत हुई है. दैनिक मामलों के लिहाज से शनिवार को दर्ज नए मामले पिछले 70 दिनों में सबसे कम हैं.
संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 4.39 फीसदी पर है. लगातार पांचवें दिन संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है. रिकवरी रेट 95.07 प्रतिशत पर है.
बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 1,21,311 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 2,79,11,384 लोग जानलेवा वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. देश में एक्टिव मरीज 11 लाख के नीचे आ गए हैं.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन शुरू करने वाला देश का पहला शहर होगा बीकानेर
राजस्थान (Rajasthan) का बीकानेर (Bikaner) डोर-टू-डोर कोविड टीकाकरण (Door-To-Door COVID Vaccination) अभियान शुरू करने वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है. सोमवार से शुरू होने वाली यह कवायद 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए होगी. बीकानेर में दो एम्बुलेंस और तीन मोबाइल टीमें लोगों के दरवाजे तक जाने के लिए तैयार हैं
दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के लिए कोरोना टीकाकरण की विशेष व्यवस्था कीदिल्ली सरकारी ने अपने सरकारी स्कूलों (Govt Teachers) में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए टीकाकरण (Delhi Corona Vaccination) की विशेष व्यवस्था की. सोमवार 14 जून से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए ITO के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू होगा
वैक्सीन पर नहीं घटा GST, रेमडेसिविर समेत कोरोना से जुड़े कई दवा-उपकरणों पर राहतएंबुलेंस पर GST 28 से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. Oxymeter पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर पर टैक्स किया गया है. ब्लैक फंगस की दवा पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. Ventilator पर भी GST घटाकर 12 से 5 फीसदी किया गया है. कोरोना मरीजों (Covid) के इलाज में काम आने वाली दवा रेमडेसिविर पर भी टैक्स कम कर दिया गया है. इसे 12 से 5 फीसदी पर लाया गया है. वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद (GST Council) के फैसले की जानकारी दी. Vaccine पर टैक्स लेकिन 5 फीसदी ही रखने पर सहमति बनी.
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 358 नए मामले, पांच की मौतअरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 358 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,850 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 138 हो गयी है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: पुडचेरी में कोविड के 442 नये मामले पुडुचेरी में शनिवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,126 हो गई है. घातक बीमारी से नौ और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,677 हो गई है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: HCL ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ‘रेडी-टू-यूज’ ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराएआईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दिल्ली सरकार को 17 आयातित ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराए हैं. ये बिल्कुल इस्तेमाल किए जाने के लिए स्थापित कर दिए गए हैं. कंपनी ने कहा कि इस ऑक्सीजन संयंत्रों के जरिये दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा और साथ ही इससे सरकार महामारी की किसी संभावित तीसरी लहर के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकेगी. (भाषा)
COVID-19 India: तीसरी लहर के मद्देनजर करनी होगी तैयारी: केजरीवाल
दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूके में तीसरी वेव का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जबकि वहां पर 45% वैक्सीनेशन हो चुका है. इसके मद्देनज़र हमें पूरी तैयारी करनी होगी. (ANI)
Coronavirus Updates: ठाणे में कोविड-19 के 413 नए मामले, 42 की मौतमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में 413 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,23,970 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई. संक्रमण से 42 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 10,180 हो गयी. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर इस समय 1.94 प्रतिशत है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 19 लाख से ज्यादा टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,20,477 सैंपल टेस्ट किए गए जबकि कल तक कुल 37,62,32,162 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. (ANI)
COVID 19 : पिछले 24 घंटों में सामने आए संक्रमण के नए मामले और मौतें
नए मामले: 84,332
मृत्यु: 4002
कुल मामले: 29359155
कुल एक्टिव मामले : 1080690
पिछले 24 घंटों में रिकवरी: 121311
पिछले 24 घंटों में टीकाकरण : 3433763
कुल टीकाकरण: 249600304
सक्रमण दर: 4.39%
लगातार 5वें दिन संक्रमण दर 5% से नीचे दर्ज.
Coronavirus Update: मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 178 नए मामले
Covid Live Update: टीकाकरण को लेकर झिझक दूर करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है : केंद्र
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में टीकाकरण को लेकर झिझक संबंधी मीडिया में आई खबरों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मुद्दे से निपटने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
सोर्स- भाषा
पुडुचेरी में कोविड-19 के 429 नए मामले, 11 लोगों की मौतपुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में जहां कोविड-19 के 429 नए मामले दर्ज किये गये वहीं, एक दिन पहले यह संख्या 507 थी. संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि नए मामलों से केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,684 हो गयी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में 9,159 नमूनों की जांच में 429 मामलों की पुष्टि हुई. पुडुचेरी में सबसे अधिक 322 नए मामले सामने आये. इसके बाद कराईकल में 83, माहे में 19 और यानम में पांच मामले आये.
सोर्स- भाषा
लद्दाख में कोविड-19 के 90 नए मामलेलद्दाख में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,475 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 160 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में अब 853 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 197 लोगों की मौत हई. है. इनमें से लेह में सबसे अधिक 143 और करगिल में 54 लोगों की मौत संक्रमण से हुई. लद्दाख में अभी तक कुल 18,425 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
सोर्स- भाषा
नोएडा में कोरोना वायरस के 14 नए मामले, दो मरीजों की मौतनोएडा में शुक्रवार को कोविड-19 के 14 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नए मामलों के साथ नोएडा में संक्रमितों की कुल संख्या 62,802 हो गयी है जबकि संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हुई है.
सोर्स- भाषा
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,235 नए मामले, 43 और मरीजों की मौतओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,235 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 50 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 43 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 3,210 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमण के 8,42,461 मामले सामने आ चुके हैं.
सोर्स- भाषा
मेघालय में कोविड-19 के 514 नए मामले, 10 मरीजों की मौतमेघालय में शुक्रवार को कोविड-19 के 514 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,100 हो गयी जबकि 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 714 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. मेघालय में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 4,993 हो गयी है. स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अमन वार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 526 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
सोर्स- भाषा
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 74 और मौतें, 619 नये मरीज मिलेउत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 74 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 619 नये मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 21,667 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इसी अवधि में 619 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,01,668 पर पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और अब तक 16,68,874 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
सोर्स- भाषा
Coronavirus Live Update Hindi: उत्तराखंड में मिले 287 नए कोविड मामले
उत्तराखंड में शुक्रवार को 287 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और 21 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीडि़त दो और मरीजों की मौत हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 336153 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 93 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 44, पिथौरागढ में 37, चंपावत में 26 और बागेश्वर में 15 मामले सामने आए.
सोर्स- भाषा
Coronavirus India Update: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत
रखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये . स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5081 तक पहुंच गयी.
सोर्स- भाषा