विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आये 29754 नए मरीज, 163 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 29754 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 5014 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आये 29754 नए मरीज, 163 लोगों की मौत
यूपी में सबसे ज्यादा 5014 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई और 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया. इस अवधि में सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई. इसके अलावा लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, गौतम बुद्ध नगर में आठ, वाराणसी और झांसी में सात-सात, इटावा तथा चंदौली में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई.

ऑक्सीजन के साथ-साथ कोविड की दवाईयों और ऑक्सीमीटर की भी किल्लत

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 29754 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 5014 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 2175, कानपुर नगर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287, गाजीपुर में 940 और बरेली में 913 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 223544 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक 909405 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 675702 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 200137 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 38666846 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को रात आठ बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा. यूपी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे और आवागमन पर रोक रहेगी. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाने का फैसला लिया है. इसके पहले 15 मई तक पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी घोषित की गई थी, जिसमें शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया गया था. नए आदेश के अनुसार अब शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू होगा.

UP : 5 शहरों में लॉकडाउन के आदेश को चुनौती के बाद योगी सरकार ने प्रदेश में लगाया वीकेंड लॉकडाउन

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने टीम-11 के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 की इस विभीषिका के बीच संयम और धैर्य हमारा सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. इसके अलावा जिन जिलों में 500 से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, वहां हर दिन रात आठ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

खबरों की खबर : उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com