विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2021

Coronavirus update: केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले, 102 मरीजों की मौत

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,22,970 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 15.11 प्रतिशत हो गयी है. केरल में अब तक 2,94,57,951 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

Coronavirus update: केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले, 102 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
तिरुवनंतपुरम:

केरल (kerala) में रविवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गयी जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,92,367 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,630 हो गयी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,22,970 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 15.11 प्रतिशत हो गयी है. केरल में अब तक 2,94,57,951 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2681 नये मरीज सामने आए. इसके बाद त्रिशूर में 2423, कोझिकोड में 2368, एर्नाकुलम में 2161, पलक्कड में 1771, कन्नूर में 1257, कोल्लम में 1093, अलाप्पुझा में 941, कोट्टयम में 929 और तिरुवनंतपुरम में 927 नये मामले सामने आए.

कोरोना के कारण गई थी नौकरी, आज सोशल मीडिया के ज़रिए करोड़ों कमाता है ये शख्स

राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,99,031 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 4,71,395 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 27,636 लोग अस्पतालों में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com