विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 37,927 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 31, 376015 हो गई है. वहीं कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 431, 225 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत
कोरोना के मामले आज देश में 40 हजार से कम आए
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस, 493 की मौत हुई है.इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 32, 192,576 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो 385, 336 हो गई है.  कोरोना से पिछले 24 घंटे में 37,927 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 31, 376015 हो गई है.  पिछले 24 घंटे में 493 लोगों की मौत हुई है. वहीं कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 431, 225 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों का टीकाकरण हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 54,38,46,290 डोज दी जा चुकी है.

कोविड-19 रोधी टीके की संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में लोगों को अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की कुल संख्या बढ़कर 54 करोड़ से अधिक हो गई है. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को करीब 52 लाख खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों में से 27,37,130 को पहली खुराक और 6,07,591 को दूसरी खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर 19,45,18,646 लोगों को पहली खुराक और 1,51,14,678 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

एम्स प्रमुख डॉ. गुलेरिया ने कहा- कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चे ''अधिक संवेदनशील''

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को यहां कहा कि हो सकता है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर न दिखे, लेकिन यह काफी हद तक लोगों पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने पर निर्भर करता है. गीताम संस्थान में पत्रकारों से बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि एकमात्र अप्रत्याशित हिस्सा यह है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com