5 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Lockdown Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 437 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 144 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार रात को ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउऩ जारी है. 21 दिनों का लॉकडाउऩ 14 अप्रैल तक जारी रहेगा.
Coronavirus (COVID-19) India Live Updates in Hindi:
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अबतक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 1834 पहुंच गई है.
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोनावायरस का एक मरीज मिला. सूत्रों ने बताया कि 56 वर्षीय शख्स को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 152 हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन 152 मामलों में 53 वे लोग हैं जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए पश्चिम बंगाल के 71 लोगों की पहचान कर ली गई है : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल उत्तर प्रदेश के 569 लोगों की पहचान कर ली गई है. पहचान किए गए लोगों में 218 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पहचान के बाद सभी को क्वारंटीन में डाल दिया गया.
24 घंटे में कोरोनावायरस के 386 नस मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जरा भी ढिलाई न बरतें.
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के दो रेजिडेंट डॉक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
देश में कोरोना वायरस के चलते अब तक 38 लोगों की मौत, कुल 1,637 लोग संक्रमित पाए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय
श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू के कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को पृथक किया गया है. कार्यालय में एक व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया.
भारतीय और अन्य विदेशी डाक्टरों को राहत देते हुए ब्रिटिश सरकार ने कोरोना वायरस के संकट के खिलाफ लड़ाई को देखते हुए उनके वीजा की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इनके वीजा की मियाद इस साल अक्टूबर में खत्म हो रही है.
जौनपुर नगर के बेगमगंज (लाल दरवाजा) स्थित एक मौलाना द्वारा लिये गये किराये के मकान से पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर कार्रवाही करते हुये 14 बांग्लादेशी और दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. इनमें से दो लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के दो अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गयी.
कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश में इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद बढ़कर 86 पर पहुंच गयी है. ताजा मामलों में अकेले इंदौर के 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
निज़ामुद्दीन का मरकज़ आज सुबह करीब 4 बजे खाली कराया गया, करीब 2100 से ज्यादा लोग मरकज़ से निकाले गए. जबकि मरकज़ के लोग दावा कर रहे थे कि अंदर महज़ 1000 लोग हैं.
निजामुद्दीन में धार्मिक सभा में आए लोग दिल्ली की 16 मस्जिदों में ठहरे थे: पुलिस ने सरकार को बताया
तेलंगाना में कोरोना वायरस के 15 मामले आये सामने
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 15 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही राज्य में उन संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 77 हो गई जिनका इलाज चल रहा है. ये 15 नये मरीज वे लोग ही हैं जो दिल्ली में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने यह जानकारी दी.
तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 50 लोग पहुंचे जौनपुर, पृथक रखे गए
दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर 50 लोगों के जौनपुर लौटने की खबर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया। सभी को पृथक केंद्र में रखा गया है. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली और नोएडा से बस द्वारा लाये लोगों की जांच पड़ताल के दौरान उनमें से 50 लोग ऐसे पाये गये जो तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे हैं.
फ्रांस के अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 लोगों की मौत दर्ज की.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 100 के पार, तबलीगी जमात से जुड़े 78 लोगों को किया पृथक
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के आंकड़ें को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को जानकारी दी गई कि अभी तक राज्य में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आने के साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के आंकड़ें को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में मंगलवार को जानकारी दी गई कि अभी तक राज्य में कोविड-19 के 101 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के 101 लोगों की पहचान
नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के 101 लोगों की पहचान की गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में राज्य के 101 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इस आयोजन में शामिल हुए जमात के 32 सदस्य पृथक और 69 सदस्य आइसोलेशन में रखे गए हैं.
नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में शामिल छत्तीसगढ़ के 101 लोगों की पहचान की गई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में राज्य के 101 लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। इस आयोजन में शामिल हुए जमात के 32 सदस्य पृथक और 69 सदस्य आइसोलेशन में रखे गए हैं.