चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण फिर से फैलने का खतरा बढ़ रहा है. बीजिंग ने कुछ सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है और कुछ जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग के 22 मिलियन नागरिकों का सामूहिक कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है ताकि शंघाई जैसे लॉकडाउन (Shanghai Lockdown) से बचा जा सके. बीजिंग ने इस हफ्ते कई जिलों में तीन बार सामूहिक टेस्टिंग कराई है, कई रिहायशी इलाकों, ऑफिसों और यूनिवर्सिटी में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण मिलने के कारण कुछ स्कूलों, मनोरंजन और पर्यटन की जगहों को भी बंद किया गया है.
बीजिंग में यूनिवर्सल स्टूडियो ने बुधवार देर से घोषणा की कि थीम पार्क में आने वालों को कोरोना का नेगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.
पूरे बीजिंग में, कोरोना की सामूहिक टेस्टिंग में 20 मिलियन सैंपल लिए गए जिनमें में कोरोना के पॉजिटिव मामले मिले. 27 अप्रेल को कोरोना के 50 नए मामले मिले जो इससे पिछले दिन से 34 अधिक थे.
22 अप्रेल से बीजिंग में कोरोना के 160 से अधिक केस मिले हैं, इनमें आधे से अधिक चाओयांग में हैं, जो शहर का सबसे घना बसा इलाका है और अपनी नाइट लाइफ, मॉल्स और दूतावासों के लिए जाना जाता है.
कम केस होने के बावजूद बीजिंग पूरी क्षमता से काम कर रहा है. शंघाई में जब संक्रमण शुरु हुआ तो 1-10 मार्च में कोरोना के मामले एक दिन में 100 से नीचे थे. फिर यह तेजी से बढ़ तक 20 मार्च तक एक दिन में 700 नए मामलों तक पहुंच गया. मार्च के अंत तक शंघाई में एक दिन में हजारों नए मामले आने लगे जिसके कारण यहां पूरे शहर के 25 मिलियन निवासियों को लॉकडाउन में डालना पड़ाय
अभी तक बीजिंग ने पूरे प्रयास किए हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था पर असर ना पड़े. इससे नागिरकों का टेस्ट के बाद दफ्तर जाना चालू है. इनफेक्शन मिलने पर स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं