चीन (China) में शंघाई (Shanghai) के निवासी अब सख्त कोविड19 लॉकडाउन (Covid19 Lockdown) से परेशान हो गए हैं. अब शंघाई में लोगों को अपने अपार्टमेंट से चिल्लाते सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर शंघाई की ऐसी वीडियो अब वायरल हो रही हैं. शंघाई की कई वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को स्थानीय अधिकारियों से उलझते और उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी देते दिखाया गया है.
Residents in #Shanghai screaming from high rise apartments after 7 straight days of the city lockdown. The narrator worries that there will be major problems. (in Shanghainese dialect—he predicts people can't hold out much longer—he implies tragedy).pic.twitter.com/jsQt6IdQNh
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) April 10, 2022
चीन के सबसे बड़े शहर में 5 अप्रेल से लॉकडाउन है और यहां देश में कोरोना से बचाव के लिए "जीरो कोविड" पॉलिसी अपनाई जा रही है. शहर के 2 करोड़ 60 लाख लोग इस समय लॉकडाउन में हैं
सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक और अमेरिका में मौजूद डॉ इरिक फीगल -डिंग ने इनमें से कुछ वीडियो को पोस्ट किया है. इनमें से कुछ अपार्टमेंट के निवासी "शंघाईनीज़" एक स्थानीय भाषा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा समय तक नहीं रुक पाएंगे जिसके बाद दुर्घटना हो सकती है.
BREAKING—China's grip on BA2. At least 23 cities in China on full or partial lockdown—cities with over 193 million residents. Food shortages throughout even Shanghai. Doctors and nurses also exhausted—this doctor collapsed, and was carried off by patients at an isolation center. pic.twitter.com/raJlRNEezC
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) April 9, 2022
"याओ मिंग ले और याओ सी" (“Yao ming le” & “yao si”) दोनों का मतलब "जिंदगी और मौत " होता है, लेकिन इसका असल मतलब "मौत मांगना" होता है. यह बोलने वाले ने कहा कि अगर ये जारी रहा तो वो पंखे से लटक जाएगा. डॉ फेईगी-डिंग ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं