विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

"मौत मांग रहे" शंघाई के Lockdown फंसे निवासी, खिड़की से चीख रहे लोग, Viral Video से इंटरनेट शॉक में

China Covid Case: चीन (China) के सबसे बड़े शहर में 5 अप्रेल से लॉकडाउन (Lockdown) है और यहां देश में कोरोना (Corona) से बचाव के लिए "जीरो कोविड" पॉलिसी (Zero Covid Policy) अपनाई जा रही है. शहर के 2 करोड़ 60 लाख लोग इस समय लॉकडाउन (Lockdown) में हैं.

"मौत मांग रहे" शंघाई के Lockdown फंसे निवासी, खिड़की से चीख रहे लोग, Viral Video से इंटरनेट शॉक में
China में बढ़ रहे हैं Corona के मामले

चीन (China) में शंघाई (Shanghai) के निवासी अब सख्त कोविड19 लॉकडाउन (Covid19 Lockdown) से परेशान हो गए हैं. अब शंघाई में लोगों को अपने अपार्टमेंट से चिल्लाते सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर शंघाई की ऐसी वीडियो अब वायरल हो रही हैं. शंघाई की कई वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को स्थानीय अधिकारियों से उलझते और उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी देते दिखाया गया है.   

चीन के सबसे बड़े शहर में 5 अप्रेल से लॉकडाउन है और यहां देश में कोरोना से बचाव के लिए "जीरो कोविड" पॉलिसी अपनाई जा रही है. शहर के 2 करोड़ 60 लाख लोग इस समय लॉकडाउन में हैं 

सार्वजनिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक और अमेरिका में मौजूद डॉ इरिक फीगल -डिंग ने इनमें से कुछ वीडियो को पोस्ट किया है. इनमें से कुछ अपार्टमेंट के निवासी "शंघाईनीज़" एक स्थानीय भाषा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा समय तक नहीं रुक पाएंगे जिसके बाद दुर्घटना हो सकती है.  

"याओ मिंग ले और याओ सी" (“Yao ming le” & “yao si”) दोनों का मतलब "जिंदगी और मौत " होता है, लेकिन इसका असल मतलब "मौत मांगना" होता है. यह बोलने वाले ने कहा कि अगर ये जारी रहा तो वो पंखे से लटक जाएगा. डॉ फेईगी-डिंग ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com