विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

दो माह के उच्च स्तर पर पहुंचे कोरोनावायरस के नए मामले, 22,854 नए COVID-19 केस दर्ज

New COVID-19 Cases: कोरोना के ताज़ा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा मामलों वाले पांच राज्य महाराष्ट्र (13,659), केरल (2,475), पंजाब (1,393), कर्नाटक (760) तथा गुजरात (675) रहे हैं.

दो माह के उच्च स्तर पर पहुंचे कोरोनावायरस के नए मामले, 22,854 नए COVID-19 केस दर्ज
Coronavirus Cases in India : भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

दुनिया के सबसे बड़े और तेज़ी से बढ़ रहे टीकाकरण अभियान के बावजूद भारत में COVID-19 के केसों में चिंताजनक उछाल दर्ज किया गया है, और पिछले 24 घंटे के दौरान 22,854 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो माह का उच्चतम स्तर है, और पिछले दिन के आंकड़े 17,921 नए मामलों की तुलना में 27 फीसदी ज़्यादा है. इससे पहले, 26 दिसंबर को कोरोावायरस संक्रमण के 22,273 नए मामले दर्ज हुए थे. गुरुवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 126 मौत भी दर्ज की गई हैं. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक कुल मिलाकर 1,12,85,561 केस सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

ताज़ा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे ज़्यादा मामलों वाले पांच राज्य महाराष्ट्र (13,659), केरल (2,475), पंजाब (1,393), कर्नाटक (760) तथा गुजरात (675) रहे हैं. पिछले एक साल से कोरोना केसों के मामले में शीर्ष पर बने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आंशिक लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

इसी सप्ताह केंद्र सरकार ने कहा था, आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा - में रोज़ाना मामले बढ़ रहे हैं, और यहां साप्ताहिक पॉज़िटिविटी दर राष्ट्रीय औसत 2.29 से ज़्यादा है. केंद्र की उच्चस्तरीय टीमें इन राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा जम्मू एवं कश्मीर में भेजी गई थीं, ताकि बिगड़ते हालात से निपटा जा सके.


आंध्रप्रदेश : तिरुमला में 57 वैदिक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान तेज़ी पकड़ रहा है, और अब तक ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बुधवार को ही देशभर में 13.17 लाख टीके लगाए गए. केंद्र सरकार ने 1 मार्च को अभियान का दूसरा चरण लॉन्च किया और उसके बाद से वैक्सीनेशन की गति और बढ़ गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com