India Coronavirus Updates : भारत में बुधवार की सुबह तक कोरोनावायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा डेढ़ लाख से ज्यादा हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 18,088 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, 264 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना के कुल 1,03,74,932 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं इससे अब तक कुल 1,50,114 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना का रिकवरी रेट अब तक का सबसे ज्यादा 96.35% पर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कुल 21,314 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से अब तक देश में कुल 99,97,272 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज़ 2.19% यानी 2,27,546 हैं. ये एक्टिव मरीजों की अब तक सबसे कम संख्या है.
कोरोना का डेथ रेट 1.44% पर चल रहा है और पॉजिटिविटी रेट 1.94% है. पिछले 24 घंटों में 9,31,408 टेस्ट हुए हैं, वहीं अब तक कुल 17,74,63,405 टेस्ट हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं