भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया. अभी तक 9.74 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 20.88 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,25,428 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,545 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 18,002 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,02,83,708 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,032 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,88,688 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.81 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 21 जनवरी को 8,00,242 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,01,48,024 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत ने निभाई दोस्ती, बांग्लादेश और नेपाल को भेजी कोरोना वैक्सीन की खेप
बता दें कि देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था. पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना है. इस चरण में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा. 21 जनवरी तक कुल 10,43,534 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 2,37,050 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह आंकड़ा अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. 6 दिनों में रोजाना औसतन 1.74 लाख टीके लगाए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने टीकाकरण की गति तेज करने के लिए CoWin ऐप में किए और बदलाव
वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक खबरों के बीच स्वास्थ्यकर्मियों में हिचकिचाहट भी है. लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मुहिम शुरू की है. केंद्र सरकार राज्यों से भी प्रचार अभियान चलाने की अपील करेगी. इस कैंपेन के तहत संदेश देने के लिए पोस्टर तैयार किए गए हैं. कैंपेन लॉन्च करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा, 'हमारी (भारत में निर्मित) वैक्सीन को ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारी वैक्सीन सुरक्षित हैं और प्रभावी भी हैं और भारत में ही बनी हुई हैं. बड़े-बड़े डॉक्टर और एक्सपर्ट ने पहले दिन खुद सामने आकर वैक्सीन लगवाई और उनको कोई समस्या नहीं हुई. इससे पूरे देश को संदेश जाता है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं.'
VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं