भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले सामने आ चुके हैं. दुनिया में अभी तक 4.26 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.49 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी लगातार COVID-19 के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है. जहां एक समय पर हर रोज करीब एक लाख मामले सामने आ रहे थे, तो अब यह संख्या आधी रह गई है.
पिछले सात दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 19 अक्टूबर को देश में कोरोना के 55,722 मामले सामने आए थे. वहीं 20 अक्टूबर को 46,790, 21 अक्टूबर को 54,044, 22 अक्टूबर को 55,839, 23 अक्टूबर को 54,366, 24 अक्टूबर को 53,370 और 25 अक्टूबर की सुबह तक 50,129 मामले सामने आए. साथ ही कोरोना की मृत्युदर में भी कमी आई है.
कोरोना संकट के बीच मनाया जा रहा दशहरा, राष्ट्रपति-PM ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,64,811 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,129 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 62,077 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 578 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
रेप की घटनाओं के लिए कोरोना को जिम्मेदार ठहराना सोरेन का मानसिक दीवालियापन : बीजेपी
कोरोना के अब तक कुल 70,78,123 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,18,534 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 7 लाख से कम है. यह संख्या 22 अगस्त के बाद पहली बार 7 लाख से नीचे आई है. इस समय देश में 6,68,154 एक्टिव केस हैं. 24 अक्टूबर को 11,40,905 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक कुल 10,25,23,469 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं