
भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.72 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.72 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. देश में कोरोना के मामले जरा भी नहीं थम रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दौरान 55,078 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख पार हो गई है. जुलाई महीने में कोरोना (COVID-19) ने देश में कितना कहर बरपाया और कितने सैंपल टेस्ट किए गए, हम आपके सामने इसकी पूरी रिपोर्ट लेकर आए हैं.
भारत में कोरोना के कुल मामले 16,38,870 हो गए हैं. जुलाई महीने में (आज सुबह जारी आंकड़ों को मिलाकर) कोरोना के 10,23,114 केस सामने आए. यह आंकड़ा कुल मामलों का 62.42 फीसदी है. इस महीने 18,854 लोगों की मौत हुई, यानी कोरोना से हुई कुल मौतों का 52.74 प्रतिशत. कोरोना से अभी तक 35,747 मरीजों ने जान गंवाई है.
वहीं अब COVID-19 के 1,88,32,970 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. 30 जून तक देश में 88,26,585 सैंपल टेस्ट हुए थे, यानी 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक 1,0006,385 सैंपल टेस्ट किए गए. भारत में कोरोना का डबलिंग रेट करीब 20 दिन हो गया है. 11 जुलाई को कोरोना के 8,20,916 मामले थे और आज सुबह जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल 16,38,870 मामले हो गए हैं.
Coronavirus: अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव कुत्ते की मौत, जांच में सामने आई ये बात
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16,38,870 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 55,078 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 779 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 10,57,805 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 35,747 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 64.54 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.57 प्रतिशत है.
VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं