
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां COVID-19 संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 86,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,570 हो गई है. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना से 1,141 मरीजों की मौत हो गई है जबकि अब तक 92,290 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले सितंबर महीने में करीब 22 लाख नए मामले सामने आए हैं.
हालांकि, राहत वाली बात यह है कि देश में अब तक कुल 47 लाख से ज्यादा मरीज़ इस घातक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 81,177 मरीज़ ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक कुल ठीक 47,56,164 मरीज़ कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले (Active Coronavirus Cases) 9,70,116 हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत पर है. वहीं, एक्टिव मरीज़ 16.67 फीसदी और डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 5.76 फीसदी है.
COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 14,92,409 टेस्ट किए गए हैं. यह एक दिन में हुए कोरोना टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, अब तक कुल 6,89,28,440 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले-86,052
अब तक कुल मामले-5,818,570
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 81,177
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 47,56,164
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 1141
अब तक हुई कुल मौत- 92,290
अकेले सितंबर महीने में अब तक
नए मामले- 21,97,325
ठीक हुए - 19,81,363
मौत - 27,821
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं