विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

कोरोना का कहर : आगरा का पर्यटन व्यवसाय धराशायी, 40 प्रतिशत की गिरावट

आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में कोरोना की दहशत वजह से 600 कमरों की बुकिंग कैंसिल हुई, संगमरमर और जूता के एक्सपोर्ट में भी बड़ी गिरावट

कोरोना का कहर : आगरा का पर्यटन व्यवसाय धराशायी, 40 प्रतिशत की गिरावट
आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए आने वाले सैलानी कोरोना की दहशत के कारण घट गए हैं.
लखनऊ:

कोरोना वाइरस के कहर ने देश के अन्य उद्योगों के साथ-साथ पर्यटन उद्योग को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. कोरोना वाइरस से आगरा में 35 से 40 प्रतिशत पर्यटक कम हो गए हैं. आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस के मैनेजमेंट का कहना है कि इसकी वजह से टूरिस्ट सिर्फ़ उनके होटल में ही 600 कमरे कैंसिल करवा चुके हैं. फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एसोसिएशंस का कहना है कि आगरा में 6 मरीज़ मिलने की खबर से टूरिज्म पर और बुरा असर पड़ा है. यही नहीं यहां के संगमरमर और जूता के एक्सपोर्ट में भी बड़ी गिरावट आई है.

एक शहंशाह ने सफेद संगमरमर से मोहब्बत का ऐसा शाहकार बनाया कि पूरी दुनिया उसके दीदार को खिंची चली आती है. मुल्क में सबसे ज़्यादा सैलानी यहीं आते हैं. हर साल 70 लाख से ज़्यादा सैलानी ताज का दीदार करते हैं और इनमें से हर सातवां पर्यटक विदेशी होता है. लेकिन कोरोना की वजह से यहां उनका आना कम हुआ है.

आगरा के फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एसोसिएशंस के अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि ''विशेष रूप से पर्यटन से जुड़े लोग भी भयभीत हैं क्योंकि रोज उनका संपर्क पर्यटकों से होता है. और हमें यह भी भय है कि आने वाले समय में जो अभी 35 से 40 पर्सेंट कैंसिलेशन था वह और अधिक हो जाएगा. टूरिस्ट यहां नज़र नहीं आएगा. यह स्थिति यहां पैदा होने वाली है.''

इटली से लौटे राहुल गांधी और कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया यह बयान...

आगरा में  600 से ज्यादा होटल हैं. देश के सबसे महंगे होटेल भी यहीं पर हैं जो साल भर देशी-विदेशी सैलानियों से भरे रहते हैं. लेकिन चीन में कोरोना वाइरस फैलने और फिर एक दर्जन देशों के उसकी चपेट में आने से सैलानियों के ग्रुप रोजाना बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. होटल वालों को लगता है कि कोरोना की खबर का जितना प्रचार होगा, टूरिज्म पर उतना ही बुरा असर पड़ेगा.

भारत में कोरोना वायरस का खतरा, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी

जेपी पैलेस होटल के वाइस प्रेसिडेंट और टूरिज्म गिल्ड आगरा के अध्यक्ष हरि सुकुमार ने कहा कि ''जो 'नी जर्क रिएक्शंस' होते हैं वो तो फर्स्ट इन्स्टेन्स पर कैंसिलेशन ही होता है. और हां सिर्फ हमारा प्रॉपर्टी के ही 600 कमरों की बुकिंग कैंसिल हुई है. कोरोना वाइरस के लगातार कवरेज से लोग सफर करने से डर रहे हैं.''

सड़क किनारे ठेले वाले ने नाले के पानी से धोई छोले-भटूरे की थाली, लोग बोले- 'भारत में कोरोना वायरस की ऐसी की तैसी...' देखें Video

आगरा की तकरीबन आधी आबादी को ताजमहल से रोजी मिलती है. यहां संगमरमर की कलाकृतियां बनाने का बहुत बड़ा काम है. करीब एक लाख लोग इसके काम से जुड़े हैं, जिनमें इसके कारीगर से लेकर एक्सपोर्टर तक शामिल हैं. आगरा चमड़े के कारोबार का देश का बड़ा हब है. 3500 करोड़ के जूते यहां से एक्सपोर्ट होते हैं. इटली के मिलान शहर में ट्रेड फेयर से लौटे बड़े जूता व्यापारी कोरोना की चपेट में आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या हुई 28, दिल्ली में 15 इटैलियन पर्यटकों के टेस्ट मिले पॉजिटिव

शू एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के नज़ीर अहमद ने कहा कि ''आज की डेट में एक्सपोर्ट कम से कम 30 पर्सेंट डाउन है, जूते  की लाइन में. कुछ का हो सकता है कि ठीक हो लेकिन ज्यादातर जो शू एक्सपोर्टर हैं उनके एक्सपोर्ट में बहुत भारी गिरावट आई है.''

कोरोना वायरस: दिल्ली के मरीज के संपर्क में आए नोएडा के छह लोगों के नमूने जांच में नेगेटिव निकले 

आगरा में कोरोना वाइरस के छह मरीज पाए जाने के बाद शहर में अफ़रातफ़री है. दवा की दुकानों पर सेनीटाइजर और मास्क खरीदने वालों की भीड़ है. दुकानों पर पोस्टर लगा दिए गये हैं कि लोग उससे घबराएं नहीं. दवा दुकानदार बंटी कुमार ने कहा कि ''लोग बाग को जागरूक कर रहे हैं कि इससे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. इससे आप थोड़ी सी फेसिलिटीस यूज करें की ग्लब्स ले लें..सनीटाइजर ले लें..मास्क  ले लें. इन चीज़ों से इससे बचा जा सकता है.''

दिल्ली: ITBP के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोनावायरस से ग्रस्त होने का शक : सूत्र

VIDEO : भारत में कोरोना वाइरस की वैक्सीन तैयार करने की क्षमता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com