विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2021

तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना पॉजिटिविटी दर एक महीने में साढ़े तीन गुना बढ़ी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 हफ्तों में कोरोना से पॉजिटिविटी दर (Corona Positivity Rate) साढ़े तीन गुना बढ़ गई है.

तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोरोना पॉजिटिविटी दर एक महीने में साढ़े तीन गुना बढ़ी
देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का कुल आंकड़ा 1.69 लाख हो चुका है
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 हफ्तों में कोरोना से पॉजिटिविटी दर (Corona Positivity Rate) साढ़े तीन गुना बढ़ गई है. पॉजिट‍िविटी दर अर्थात जितने भी टेस्ट हो रहे हैं उनमें से कितने पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, उसे कहा जाता है. देश में कोरोना के मामलों के सारे रिकॉर्ड रविवार को टूट गए और पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़ कर 1.33 करोड़ हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 839 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 1.69 लाख हो गया.

vllhimj4
g45npdrc
lo350g0o
i981emls
jeefvon8
v9vjvqdo
d2me34m4
4f378cbg
4mfof4uc

रविवार को लगातार पांचवें दिन देश में एक लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए. एक दिन पहले की तुलना में रिववार को 5 फीसदी ज्यादा मामले आए. शनिवार को 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे.

कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, लगातार 5वें दिन नए केस 1 लाख पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com