विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2020

राजस्थान में बढ़ा कोरोना का कहर, जयपुर और जोधपुर बना हॉटस्पॉट

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं.

राजस्थान में बढ़ा कोरोना का कहर, जयपुर और जोधपुर बना हॉटस्पॉट
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले 91 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 44,059 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865  हो चुकी है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. राजस्थान में दीवाली के त्योहार के बाद कोरोना विस्फोट देखने को मिल रहा है. राजस्थान के एक मात्र कोविड चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 1200 बेड वाले इस अस्पताल में 70 प्रतिशत बेड भर चुके हैं. 

जयपुर और जोधपुर एक बार फिर से कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. पिछले लगातार तीन दिनों से 3000 से अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि बाजारों में लोगों की काफी भीड़़ देखी जा रही है जिस कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में संक्रमितों की संख्या और अधिक बढ़ेगी. शादी का सीजन होने के कारण लोग खरीददारी के लिए बाहर निकल रहे हैं. 

लोग ज्यादा इकठ्ठा न हो इसलिए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार की तरफ से  रेस्टोरेंट और बाजार को भी 7  बजे तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग कह रहे है की सरकार के इस कदम से विपरीत असर पड़ सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com