Corona India Update: भारत में कोरोना का ग्राफ जा रहा नीचे, बीते 10 दिनों में काफी सुधार

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब भी जारी है, लेकिन बीते 10 दिनों में काफी सुधार भी देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि बीते 15 दिनों से कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आई है.

Corona India Update: भारत में कोरोना का ग्राफ जा रहा नीचे, बीते 10 दिनों में काफी सुधार

बीते 15 दिनों में कोरोना के मामलों में आ रही कमी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Second wave) का प्रकोप अब भी जारी है, लेकिन बीते 10 दिनों में काफी सुधार भी देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज बताया कि बीते 15 दिनों से कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona active cases) में कमी आई है, 69% एक्टिव केस 8 राज्यों में हैं. अब कोरोना के 12.1% एक्टिव मामले रह गए हैं, रिकवरी रेट 86.7% है. 13 राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना 10,000 से ज्यादा रिकवरी देखने को मिल रही है. 

दिल्ली : कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 5% पर,1 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम केस

7 मई को एक दिन में 4,14,188  मामले सामने आए थे और आज 2,76,110 मामले ही सामने आए हैं. 19 मई को 4,529 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी, आज कोरोना से 3874 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है. मौतों का 50% आंकड़ा 5 राज्यों से है, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली शामिल हैं. कोविड-19 के सैंपल्स की जांच में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 13 से 19 मई के दौरान 1,30,77,030 टेस्टिंग हुई. देश में इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 15.2% रहा है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10 दिनों से कम हो रहा है. 

8 राज्य में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. 9 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हज़ार से 1 लाख मामले और 19 राज्यों में 50 हज़ार से कम एक्टिव मामले हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, एमपी, यूपी में भी बीते 15 दिनों से लगातार मामले कम हो रहे हैं. 15 से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 22 राज्यों में है, 5 से 15% 13 राज्य में और 5 % 1 राज्य में पाजिटिविटी रेट है. वहीं, हरियाणा, दिल्ली, एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, यूपी, तेलंगना में भी लगातार मामले कम हो रहे हैं.

CoviSelf Home Test Kit से अब खुद करें कोरोना जांच, दो मिनट में टेस्‍ट और 15 मिनट में रिजल्‍ट

लव अग्रवाल ने बताया कि नार्थ ईस्ट में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इस पर निगाह रखी जा रही है. 531 जिले ऐसे थे जहां 100 से ज्यादा मामले आ रहे थे, अब इन जिलों की संख्या घटकर 430 हो गई है. 29 अप्रैल से 5 मई के बीच 210 जिलो में पाजिटिविटी बढ़ रही थी, अब 303 जिलों में पाजिटिविटी रेट रोज कम हो रही है. 10 राज्य ऐसे हैं जहां पाजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. दिल्ली की बात करें तो यहां 35.2 % पाजिटिविटी रेट देखने को मिला था जो कि अब घटकर 10.2% हो गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब घर पर खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, 15 मिनट में मिल जाएगी रिपोर्ट