Coronavirus: भारत में कोरोना केस 65 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए 75829 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है.

Coronavirus: भारत में कोरोना केस 65 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए 75829 नए मामले

बीते 24 घंटों में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोरोना के 75,829 नए मामले
  • 24 घंटों में 82,260 मरीज ठीक
  • इस दौरान 940 मरीजों की मौत
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.48 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.32 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 64 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 75,829 नए मामले सामने आए हैं.

बीते 24 घंटों में 82,260 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 940 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 55,09,966 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,01,782 लोगों की जान गई है. 9,37,625 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 84.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.63 प्रतिशत है. 3 अक्टूबर को 11,42,131 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,89,92,534 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus India LIVE Updates : छत्तीसगढ़ में 2,610 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in America) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश बन गया है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. वहां मामले 14 लाख पार हैं. ढाई लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर COVID-19 के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com