विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2020

जीएसटी कंपनसेशन विवाद पर सोमवार को मिलेंगे गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्री

भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो जीएसटी लागू होने के 5 साल तक राज्यों को होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए कंपनसेशन मुहैया कराये.

जीएसटी कंपनसेशन विवाद पर सोमवार को मिलेंगे गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्री
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

कोरोना संकट के दौरान राज्यों को जीएसटी कंपनसेशन देने को लेकर उठा विवाद और गतिरोध बढ़ता जा रहा है. सोमवार को गैर-बीजेपी शासित राज्यों के जीएसटी-इंचार्ज मंत्री एक महत्वपूर्ण बैठक करने की तैयारी कर रहे हैं. ये बैठक 3 बजे ऑनलाइन करने की योजना है. इस बैठक से पहले छत्तीसगढ़ सरकार में वाणिज्यिक कर (GST) विभाग के कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव ने एनडीटीवी से ऑन रिकॉर्ड/ऑफ कैमरा कहा - 101वें संविधान संशोधन कानून, 2016 (Section 18) के तहत भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वो जीएसटी लागू होने के 5 साल तक राज्यों को होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए कंपनसेशन मुहैया कराये.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को फंड्स उधार लेकर राज्यों को बकाया जीएसटी कंपनसेशन मुहैया करना चाहिए. लेकिन भारत सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है जो गलत है. भारत सरकार राज्यों को आर्म-ट्विस्ट कर रही है. राज्य सरकारें क्यों फंड्स उधार पर लें?

टी एस सिंह देव ने कहा, 'भारत सरकार ने पिछले पांच महीने से छत्तीसगढ़ को जीएसटी कंपनसेशन नहीं दिया है. हमारा (छत्तीसगढ़) जुलाई 2020 तक करीब 2828 करोड़ का जीएसटी कंपनसेशन बकाया है. अगर अगस्त का जोड़ दें तो ये बढ़कर करीब 3600 करोड़ हो जायेगा. भारत सरकार का रवैया संघीय ढांचे के स्पिरिट के खिलाफ है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
एयर इंडिया ने बताया, लंदन जा रहे विमान की क्यों करनी पड़ी कोपेनहेगन में इमरजेंसी लैंडिंग
जीएसटी कंपनसेशन विवाद पर सोमवार को मिलेंगे गैर भाजपा शासित राज्यों के मंत्री
अरविंद केजरीवाल कब करेंगे आवास खाली? जानिए AAP ने क्या बताया
Next Article
अरविंद केजरीवाल कब करेंगे आवास खाली? जानिए AAP ने क्या बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com