'रुस्तम' में पहनी गई सैन्य वर्दी की नीलामी पर विवाद, अक्षय और ट्विंकल को नोटिस

सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत सहित 11 अधिकारी, सात रिटायर्ड अफसर और दो अफसरों की पत्नियां देंगी नोटिस

'रुस्तम' में पहनी गई सैन्य वर्दी की नीलामी पर विवाद, अक्षय और ट्विंकल को नोटिस

फिल्म रुस्तम में पहनी गई वर्दी की नीलामी की घोषणा पर सेना के अधिकारी अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और वेबसाइट को नोटिस देंगे.

खास बातें

  • भारत में कभी भी सेना की वर्दी नीलाम नहीं हुई, सेना के सम्मान से खिलवाड़
  • वेबसाइट Saltscout.com को भी दिया जाएगा लीगल नोटिस
  • मिलने वाली रकम सामाजिक कार्यों में खर्च करने का दावा
नई दिल्ली:

फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार द्वारा पहनी गई सेना की वर्दी की नीलामी किए जाने की खबर पर सैन्य अधिकारियों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. इस मामले में सेना के अफसर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना समेत एक वेबसाइट को नोटिस देने की तैयारी कर रहे हैं.      

सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत की अगुवाई में 11 सर्विंग, सात रिटायर्ड अफसर और दो अधिकारियों की पत्नियां अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और वर्दी को नीलाम करने वाली वेबसाइट Saltscout.com को लीगल नोटिस देंगी. 

 
lt col sanjay ahalwat

लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत


इनके मुताबिक आजाद भारत में कभी भी वर्दी की नीलामी नहीं हुई है और कोई भी सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है. सेना के लिए वर्दी नाम, नमक और निशान होता है और ये मेहनत से हासिल किया जाता है. 

VIDEO : फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय को अवार्ड

गौरतलब है कि वेबसाइट में दावा किया गया है कि फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना की ओरिजनल पहनी गई वर्दी का ऑक्शन किया जाएगा और इससे मिलने वाली रकम सामाजिक कार्यो में खर्च की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com