
फिल्म रुस्तम में पहनी गई वर्दी की नीलामी की घोषणा पर सेना के अधिकारी अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और वेबसाइट को नोटिस देंगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में कभी भी सेना की वर्दी नीलाम नहीं हुई, सेना के सम्मान से खिलवाड़
वेबसाइट Saltscout.com को भी दिया जाएगा लीगल नोटिस
मिलने वाली रकम सामाजिक कार्यों में खर्च करने का दावा
सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत की अगुवाई में 11 सर्विंग, सात रिटायर्ड अफसर और दो अधिकारियों की पत्नियां अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और वर्दी को नीलाम करने वाली वेबसाइट Saltscout.com को लीगल नोटिस देंगी.

लेफ्टिनेंट कर्नल संजय अहलावत
इनके मुताबिक आजाद भारत में कभी भी वर्दी की नीलामी नहीं हुई है और कोई भी सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है. सेना के लिए वर्दी नाम, नमक और निशान होता है और ये मेहनत से हासिल किया जाता है.
VIDEO : फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय को अवार्ड
गौरतलब है कि वेबसाइट में दावा किया गया है कि फिल्म 'रुस्तम' में नौसेना की ओरिजनल पहनी गई वर्दी का ऑक्शन किया जाएगा और इससे मिलने वाली रकम सामाजिक कार्यो में खर्च की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं