
मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
नई दिल्ली:
कर्नाटक में राज्यसभा के लिए सदस्यों को चुनाव के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पहुंच गई है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव अपने समय पर ही कराने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनाव टालने या रोक से खरीद फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिला था।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि राज्यसभा में जीत के लिए किस प्रकार से धनबल का प्रयोग करने के लिए प्रत्याशी तत्पर हैं। इसी के बाद से बीजेपी ने फिलहाल चुनाव टालने की मांग की है, तो कांग्रेस चुनाव समय पर कराने की मांग लेकर चुनाव आयोग पहुंची है।
बता दें कि कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए निर्दलीय समेत 14 विधायकों को कांग्रेस मुंबई ले गई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई के एक होटल में विधायकों को रखा गया है।
कांग्रेस ने निर्दलीय समेत 14 विधायकों को मुंबई शिफ़्ट किया है। ये सभी विधायक एक होटल में रखे गए हैं। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से ये ख़बर आ रही है कि कांग्रेस ने ये राज्यसभा चुनावों के मद्देनज़र किया है।
राज्यसभा की लड़ाई
कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटें हैं और यहां से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कौन-कौन मैदान में?
-जयराम रमेश (कांग्रेस)
-ऑस्कर फ़र्नांडिस (कांग्रेस)
-के सी राममूर्ति (कांग्रेस)
-निर्मला सीतारमण (बीजेपी)
-बी एम फ़ारूक़ (जेडीएस)
कहां फंसा है पेच?
-हर उम्मीदवार को 45 वोट चाहिए
-कांग्रेस के कुल 122 विधायक+स्पीकर जो वोट नहीं दे सकता
-कांग्रेस के पास 45+45+32
-तीसरे उम्मीदवार के लिए 13 वोटों की कमी
- जेडीएस के 40 विधायक
- जेडीएस के 5 विधायक कांग्रेस के पाले में गए
- जेडीएस को 10 विधायकों की ज़रूरत
- बीजेपी के 44 विधायक, एक और विधायक चाहिए
किन पर सबकी नज़र
- निर्दलीय-9
- अन्य-7
- नॉमिनेटेड-1
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि राज्यसभा में जीत के लिए किस प्रकार से धनबल का प्रयोग करने के लिए प्रत्याशी तत्पर हैं। इसी के बाद से बीजेपी ने फिलहाल चुनाव टालने की मांग की है, तो कांग्रेस चुनाव समय पर कराने की मांग लेकर चुनाव आयोग पहुंची है।
बता दें कि कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए निर्दलीय समेत 14 विधायकों को कांग्रेस मुंबई ले गई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई के एक होटल में विधायकों को रखा गया है।
कांग्रेस ने निर्दलीय समेत 14 विधायकों को मुंबई शिफ़्ट किया है। ये सभी विधायक एक होटल में रखे गए हैं। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से ये ख़बर आ रही है कि कांग्रेस ने ये राज्यसभा चुनावों के मद्देनज़र किया है।
राज्यसभा की लड़ाई
कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटें हैं और यहां से 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कौन-कौन मैदान में?
-जयराम रमेश (कांग्रेस)
-ऑस्कर फ़र्नांडिस (कांग्रेस)
-के सी राममूर्ति (कांग्रेस)
-निर्मला सीतारमण (बीजेपी)
-बी एम फ़ारूक़ (जेडीएस)
कहां फंसा है पेच?
-हर उम्मीदवार को 45 वोट चाहिए
-कांग्रेस के कुल 122 विधायक+स्पीकर जो वोट नहीं दे सकता
-कांग्रेस के पास 45+45+32
-तीसरे उम्मीदवार के लिए 13 वोटों की कमी
- जेडीएस के 40 विधायक
- जेडीएस के 5 विधायक कांग्रेस के पाले में गए
- जेडीएस को 10 विधायकों की ज़रूरत
- बीजेपी के 44 विधायक, एक और विधायक चाहिए
किन पर सबकी नज़र
- निर्दलीय-9
- अन्य-7
- नॉमिनेटेड-1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, राज्यसभा चुनाव, चुनाव आयोग, दिग्विजय सिंह, Karnataka, Rajya Sabha Elections, Election Commission, Digvijaya Singh